केजरीवाल ने दूसरे राज्यों के लोगों से हाथ जोड़कर की अपील- अफवाहों पर ना दें ध्यान, घरों से ना निकलें
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों से कहा है कि किसी तरह की अफवाह या हड़बड़ी में ना आएं और 3 मई तक जहां हैं वहीं रहें। केजरीवाल ने कहा कि अगर सब चल पड़ेंगे तो फिर मुश्किल हो जाएगी, अफरातफरी का माहौल हो जाएगा और फिर हालात संभालना चुनौती बन जाएगी। ऐसे में आपसे अपील है कि घर से ना निकलें। महाराष्ट्र के बांद्रा और गुजरात के सूरत में हजारों मजदूरों के सड़कों पर उतरने के बाद केजरीवाल ने ये अपील की है।

केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा, कुछ लोग हो सकता है अफवाहें फैलाए। आपको कोई ये कहे कि फ्लां जगह बस खड़ी है, ट्रेन की सुविधा हो गई है तो यकीन न करें। मुझे पता है कि आप में से कई लोग हैं जो बाहर से आकर दिल्ली में रह रहे हैं और अपने घर, गांव जाने के लिए बेचैन होंगे। आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि तीन मई तक रुक जाइए। अभी आप घर जाने की जल्दबाजी मत कीजिए।
लॉकडाउन के बीच मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को हजारों लोग जमा हो गए थे। बताया जा रहा है कि उन्हें उम्मीद थी कि लॉकडाउन की वजह से रोका गया ट्रेनों का संचालन शुरू होने वाला है। बांद्रा स्टेशन पर जमा हुए लोगों में से अधिकतर प्रवासी मजदूर थे और वो अपने गृह राज्य जाना चाहते थे। स्टेशन के पास भारी भीड़ होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लोगों को वहां से हटाया।
#WATCH: Delhi CM appeals to migrant workers&people from other states staying in Delhi. "...Ppl may try to spread rumours.Don't get lured by them. No one can take you to your village now.Someone might tell you DTC buses are standing somewhere. No DTC bus is taking you anywhere..." pic.twitter.com/p8u0Qu27ju
— ANI (@ANI) April 14, 2020
एक दिन पहले गुजरात के सूरत में मजदूरों ने अपने घरों को जाने की मांग को लेकर हंगामा किया था। लॉकडाउन के पहले चरण की घोषणा के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा पर भी हजारों की संख्या में प्रवासी जमा हो गए थे। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कई बसें चलाकर मजदूरों के उनके शहर पहुंचने का इंतजाम भी किया था।
कोरोना संकट में भी हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाने वाले भारत के साथ कर रहे गद्दारी: अरविंद केजरीवाल