क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्राजील के आदिवासी समुदाय तक पहुंचा कोरोना वायरस, 20 साल की लड़की मिली पॉजिटिव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संकट हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ब्राजील में कोरोना आदिवासी समुदाय तक पहुंच गया है। अमेजन रेनफॉरेस्ट में एकदम भीतर एक गांव की महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ब्राजील की 300 से ज्यादा जनजातियों के बीच कोरोना का ये पहला मामला है। 20 साल की ये महिला कोकामा जनजाति से ताल्लुक रखती है। दुनियाभर में ये देखा गया है कि ये वायरस शहरों में पहले आया है और ज्यादा फैलने के बाद गांव की तरफ जाता है। ऐसे में ब्राजील सरकार के लिए ये चिंता का सबब है।

ब्राजील के आदिवासी समुदाय तक पहुंचा कोरोना वायरस

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि ये महिला एक मेडिकल वर्कर के तौर पर कुछ दिन पहले तक काम कर रही थी। ऐसे में ये जिले के उस डॉक्टर के संपर्क में थी जो पॉजिटिव आया है। इस डॉक्टर के स्टाफ में शामिल 15 कर्मचारियों और उसके 12 मरीजों को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। ये कोलंबिया बॉर्डर के पास सेंटो एंटोनियो जिले का मामला है। ब्राजील कोरोना वायरस से काफी प्रभावित हैं। वहां संक्रमित लोगों की संख्या 6,836 हो चुकी है। वहीं इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 240 पहुंच गया है।

दुनियाभर के देशों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। दुनिया के लगभग सारे मुल्क इस महामारी की चपेट में हैं और इसके सामने एक हद तक बेबस नजर आ रहे हैं। दुनिया में इस वायरस के चपेट में आए लोगों की संख्या अब साढ़े नौ लाख के करीब जा चुकी है। वहीं 48 हजार से ज्यादा लोगों की जान ये वायरस ले चुका है। अमेरिका, फ्रांस, स्पेन, इटली, इरान, इंग्लैंड जैसे देशों में ये वायरस कहर बरपा रहा है। भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बेहद चिंताजनक होती जा रही है। देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या भारत में अब 1965 हो गई है। 50 लगों की मौत हुई है।

इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को लेकर बोले कुमार विश्वास, देश में इमरजेंसी के अलावा कोई रास्ता नहींइंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को लेकर बोले कुमार विश्वास, देश में इमरजेंसी के अलावा कोई रास्ता नहीं

Comments
English summary
coronavirus Brazil confirms first indigenous case in Amazon rainforest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X