क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने टूरिज्म सेक्टर को दिया झटका, 20 प्रतिशत तक बढ़ा कैंसिलेशन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, दिसंबर 03। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर के 30 से अधिक देशों में फैल चुका है। इस नए खतरे के बढ़ने के बाद कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं, जिसकी वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री एकबार फिर बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। साल 2020 में भी कोरोना महामारी के कारण लगाए लॉकडाउन की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री पूरी तरह से ठप्प हो गई थी। 2021 का आधा साल भी ऐसे ही निकल गया था, लेकिन अब पिछले कुछ महीनों से पर्यटन क्षेत्र में सुधार देखने को मिल रहे थे, लेकिन अब फिर से हालात खराब होना शुरू हो गए हैं।

Omicron Hits Tourism Sector

20 प्रतिशत हुआ कैंसिलेशन

ओमिक्रोन की दस्तक के बाद टूर ऑपरेटरों का कहना है कि सीजन के वक्त में अब कस्टमर की तरफ से कैंसिलेशन बढ़ गया है। NDTV की खबर के मुताबिक, चेन्नई में मदुरा ट्रैवल सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीहरन बालन का कहना है कि पिछले तीन दिनों के अंदर ट्रैवल एजेंसियों ने आउटबाउंड यात्रा में लगभग 20 प्रतिशत कैंसिलेशन देखा है। उनका कहना है कि ओमिक्रोन के खतरे के कारण अब लोग अपनी यात्रा को कैंसिल कर रहे हैं।

इन देशों की यात्रा कैंसिल कर रहे हैं लोग

श्रीहरन बालन ने आगे कहा है कि 2020 में लंबे लॉकडाउन के बाद अब टूरिज्म सेक्टर पटरी पर लौट रहा था, लेकिन ओमीक्रोन ने फिर से मुश्किलें पैदा कर दी हैं। ओमिक्रोन की दस्तक के बाद दुबई, यूरोप और अमेरिका के लिए आउटबाउंड बुकिंग में क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले बड़े स्तर पर लोग अपनी यात्रा को कैंसिल कर रहे हैं। ओमिक्रोन खतरे के कारण गिरावट देखी जा रही है।

कर्नाटक में मिले ओमिक्रोन के 2 मामले

आपको बता दें कि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के सबसे पहले मामले कर्नाटक में रिपोर्ट किए गए हैं। भारत सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने उस फैसले को भी वापस ले लिया है, जिसमें 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को शुरू करने का ऐलान किया था। कर्नाटक के बाद कई और राज्यों में भी विदेशों से लौट रहे यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके सैंपल जांच के लिए आगे भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई में भी ओमिक्रॉन का खतरा? 9 विदेशी मिले कोरोना संक्रमित, वैरिएंट की जांच के लिए भेजा गया सैंपलये भी पढ़ें: मुंबई में भी ओमिक्रॉन का खतरा? 9 विदेशी मिले कोरोना संक्रमित, वैरिएंट की जांच के लिए भेजा गया सैंपल

Comments
English summary
Corona new variant Omicron hits Tourism Sector, 20 percent Cancellations increase
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X