क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना और उसी रफ्तार से बढ़ रही मौतें भी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: इस साल फरवरी में जबसे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ी है, पहले कुछ हफ्तों में संक्रमण में इजाफे की रफ्तार के मुकाबले उससे होने वाली मौतों की गति काफी धीमी थी। लोगों ने इसे बहुत ही सुकून के तौर पर लिया था। लेकिन, पिछले करीब चार हफ्तों में यह स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। 8 मार्च से कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी उसी रफ्तार से बढी है, जितना की संक्रमण बढ़ना शुरू हुआ है। अगर सात दिनों में औसतन रोजाना के नए संक्रमण और मौतों की संख्या को देखें तो ये दोनों ही करीब 345% की रफ्तार से बढ़ रही हैं। देश में अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,65,547 हो चुकी है और इस समय देश में ऐक्टिव केस की संख्या फिर से बढ़कर 7,88223 तक पहुंच चुकी है।

नए संक्रमण की रफ्तार से मौतें भी बढ़ने लगी हैं

नए संक्रमण की रफ्तार से मौतें भी बढ़ने लगी हैं

8 मार्च से 4 अप्रैल के बीच सात दिनों के औसत के आधार पर कोरोना से रोज होने वाली मौतों की संख्या 96 से बढ़कर 425 तक पहुंच गई। ये बढ़ोतरी करीब 4.5 गुना है और ठीक इसी तरह से इसी अवधि में रोजाना के कोविड केसों में भी इजाफा हुआ है। हालात की गंभीरता को इस तरह से समझा जा सकता है कि उससे पहले के चार हफ्तों में यानी 8 फरवरी से 8 मार्च के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में डेली 50% का इजाफा हुआ था, लेकिन रोजाना होने वाली मौतों की संख्या उस हिसाब से नहीं बढ़ रही थी। मौतों की संख्या में जो मौजूदा इजाफा देखा जा रहा है वह महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा है यानी आगे बहुत बड़े खतरे की आहट महसूस हो रही है।

अबतक मौतों में इतनी तेजी से इजाफा नहीं हुआ था

अबतक मौतों में इतनी तेजी से इजाफा नहीं हुआ था

पिछले हफ्ते (29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच) कोरोना से देश में कुल 2,974 लोगों की मौत हुई थी, जबकि इससे पहले वाले हफ्ते में यह संख्या 1,875 थी। यानी 59% की बढ़ोतरी। मतलब एक हफ्ते के अंदर कोरोना से मरने वालों की संख्या करीब 1,100 ज्यादा हो गई। भारत में जबसे कोरोना का अटैक हुआ है, इससे मरने वालों की तादाद पहलीबार इतनी तेजी से बढ़ी है। इस तरह से पिछले दो हफ्तों से देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में क्रमश: 51% और 41% की वृद्धि हुई है, जो कि अबतक कभी नहीं हुई थी (सिर्फ जून, 15 से 21 वाले हफ्ते को छोड़कर जब पिछली तारीखों में हुई मौतों कों आंकड़ में एकसाथ जोड़ दिया गया था)।

Recommended Video

Assembly Elections 2021: Corona Positive Voter भी कर सकते हैं वोटिंग, जानिए कैसे ? | वनइंडिया हिंदी
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में जारी है कोरोना का कहर

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में जारी है कोरोना का कहर

इस बीच मंगलवार को देश में कोरोना के कुल 96,982 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कुल 446 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा एकबार फिर सोमवार के मुकाबले ज्यादा है, जब 24 घंटों में 96,517 नए संक्रमण और 445 मौत सामने आए थे। हालांकि, रविवार को तो संक्रमण ने 1 लाख के आंकड़े को पार करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन, चिंता की बात मौत के आंकड़े हैं जो पिछले 7 दिनों से लगातार 400 से ज्यादा बने हुए हैं और पिछले कुछ दिनों से तो साढ़े चार सौ के करीब जा रहे हैं। उधर संक्रमण और मौतों के मामले में महाराष्ट्र में कोरोना की शुरुआत से गंभीर स्थिति बनी हुई है। बीते 24 घंटे में वहां कुल 47,288 नए मामले सामने आए हैं और 155 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद छ्त्तीसगढ़ है, जहां 7,302 नए केस आए हैं। इस तरह से महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ देश का ऐसा दूसरा राज्य है, जहा इस साल रोजाना के केस 7,000 के आंकड़े से आगे निकल चुका है।

इसे भी पढ़ें- नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटों में सामने आए 96,982 नए मामलेइसे भी पढ़ें- नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटों में सामने आए 96,982 नए मामले

Comments
English summary
Covid caught at alarming pace in India; Deaths are also increasing, just like new infections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X