क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना संकटः राज्यों को भारत आए 15 लाख अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को ट्रैक करने का निर्देश!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच भारत सरकार अब उन 15 लाख अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को राज्यों को निगरानी करने के लिए कहा है, जो गत 18 जनवरी से 23 मार्च के बीच भारत आए हैं। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने 15 लाख हवाई यात्रियों की प्रभावी निगरानी के लिए राज्यों को निर्देश दिया है, क्योंकि वास्तविक निगरानी में अंतर मिला है, जो कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों को खतरे में डाल सकता है।

Airport

कैबिनेट सचिव गौबा ने मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन द्वारा संकलित ऐसे यात्रियों की सूची सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा की जाए। पत्र लिखा है, जैसा कि आप जानते हैं, हमने 18 जनवरी, 2020 से हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू की गई।

कोरोना संकट: गरीब कल्याण पैकेज क्या है? जानिए, राहत राशि कहां और कैसे खर्च करेगी सरकार?

airport

बकौल गौबा, मुझे सूचित किया गया कि 23 मार्च, 2020 तक कोरोना वायरस की निगरानी के लिए ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन द्वारा 15 लाख से अधिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का विवरण राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के साथ साझा किया गया। हालांकि फिर भी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या के बीच अंतर दिखाई देता है।

Recommended Video

Coronavirus: विदेश से लौटे 15 Lakh लोगों पर कड़ी नजर, सरकार सता रहा ये डर | वनइंडिया हिंदी
airport

गौबा ने के मुताबिक अंतर की जांच के लिए राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा दोबारा निगरानी करने की जरूरत है और यात्रियों की वास्तविक संख्या की निगरानी की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कड़ी निगरानी में रखा जाए।

airport

गौरतलब है स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने बार-बार निगरानी के महत्व पर जोर दिया है और निगरानी के महत्व को समझते हुए कैबिनेट सचिव गौबा ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से इस संबंध में तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया है।

airport

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अनुरोध करते हुए गौबा ने कहा, मैं निवेदन करना चाहता हूं कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि MoHFW दिशानिर्देशों के अनुसार ऐसे यात्रियों को तुरंत निगरानी में रखा जाए और निरंतर कार्रवाई की जाए," आगे जोड़ते हुए उन्होंने जिले के अधिकारियों को भी उक्त प्रयास में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए।

छोटे भाई की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि कोरोना लॉकडाउन में वह घर से बाहर गया था!

सरकार ने दावा किया है कि हवाई अड्डों पर अंतर्राष्ट्रीय आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग 18 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से की गई थी। MoHFW के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कैबिनेट सचिव ने नियमित संचार व्यवस्था के हिस्से के रूप में राज्य सरकारों को लिखा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी यात्री बगैर निगरानी के न रह जाए।

airport

साथ ही, उन्होंने अनुरोध किया है कि सामुदायिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की COVID-19 की निगरानी होनी चाहिए और उनके द्वारा 14 या 21 दिन के आइसोलेशन का पालन करना चाहिए, जो वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने और उसके प्रसार को रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

airport

इससे पहले, गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को पर्याप्त सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए एक एडवाइजरी भेजी है, जिसमें प्रवासी मजदूरों को भोजन और आश्रय भी शामिल हैं, क्योंकि अपने घरों तक पहुंचने के लिए लाखों लोग पैदल चल रहे हैं जबकि देश में 21 दिन की लॉकडाउन है।

कोरोना संकटः मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 182 से बढ़ाकर 202 रुपए की गई!

राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की भी सलाह दी गई है ताकि छात्र, अन्य राज्यों की कामकाजी महिलाए आदि अपने मौजूदा आवास में बने रह सके। एडवाइजरी में राज्यों से यह भी कहा गया है कि वे एनजीओ सहित विभिन्न एजेंसियों को शामिल करके खाद्य पेयजल, स्वच्छता आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ भोजन और आश्रय प्रदान करें।

airport

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि लोगों को सरकार द्वारा उठाए गए उपायों से अवगत भी कराए जाए, जिसमें निशुल्क भोजन और पीडीएस के माध्यम से अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुओं का भी प्रावधान शामिल है। साथ ही, वितरण प्रणाली को कारगर बनाने की बात कही गई। एडवाइजरी के मुताबक इससे लोगों के पलायन को रोकने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें-कोरोनो से डाक्टर भी सुरक्षित नहीं, फिलीपींस में अब तक 9 डॉक्टरों की ले चुकी है जान!

Comments
English summary
Cabinet Secretary Gauba has written in a letter to the Chief Secretaries that the list of such travelers compiled by the Bureau of Immigration should be shared with all states and union territories. The letter reads, as you know, we started screening international passengers at airports from January 18, 2020.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X