क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार को घेरने के लिए तैयार कांग्रेस, इन तीन मुद्दों पर पूछेगी सवाल

कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान पार्टी 3 मुख्य मुद्दे उठाएगी, जिसमें भारत-चीन सीमा तनाव, महंगाई और देश में संवैधानिक और स्वतंत्र संस्थानों के कामकाज में हस्तक्षेप पर सवाल होगा।

Google Oneindia News
Jairam Ramesh

Parliament Winter Session: संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। सदन में मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की ओर से तीन मुद्दों पर बहस की मांग की जाएगी। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव संचार जयराम नरेश ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि पार्टी तीन मुख्य मुद्दों को शीतकालानी सत्र के दौरान उठाएगी।

कई मुद्दों पर हुई चर्चा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि बुधवार को शुरू होने वाले शीतकाली सत्र से पहले पार्टी की मीटिंग में बेरोजगारी, किसानों के लिए एमएसपी गारंटी, कीमत वृद्धि, महंगाई, साइबर अपराध, न्यायपालिका और केंद्र के बीच टकराव, रुपये का कमजोर होना, उत्तर भारत में कम निर्यात और वायु प्रदूषण सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस 3 मुख्य मुद्दे उठाएगी, जिसमें भारत-चीन सीमा तनाव, महंगाई और देश में संवैधानिक और स्वतंत्र संस्थानों के कामकाज में हस्तक्षेप को लेकर केंद्र सरकार से सवाल करेगी।

जातिगत जनगणना के पक्ष में कांग्रेस

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना के पक्ष में है, इसे कराना जरूरी है। EWS आरक्षण पर बातचीत हुई थी, चूंकि SC के 3 न्यायाधीश संशोधन पर सहमत हुए और 2 ने इस पर सवाल उठाए हैं, कांग्रेस इस पर पुनर्विचार करने की मांग करेगी और संसद में बहस करना चाहेगी।

सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की शनिवार को शीतकालानी सत्र के दौरान सरकार को घेरने पर रणनीति बनाने के लिए बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ेग, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, जयराम नरेश सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास पर हुई।

संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां तेज, सरकार ने 6 दिसंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठकसंसद के शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां तेज, सरकार ने 6 दिसंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक

आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र हिमाचल और गुजरात के चुनाव परिणामों के लिए दिन पहले यानी 7 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसके 29 दिसंबर तक चलने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' के मद्देनजर राहुल गांधी सहित कई नेता इस बार सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे।

Comments
English summary
Congress will raise 3 main issues in Winter Session of Parliament
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X