कांग्रेस ने अजय माकन को सौंपी दिल्ली चुनाव प्रचार की कमान

Google Oneindia News
 
Share this on your social network:
   Facebook Twitter Google+ Comments Mail

नई दिल्ली। कांग्रेस की शीर्ष नेताओं की बैठक में एक बार फिर से राहुल गांधी के राजनैतिक जिम्मेदारी के मुद्दे को नजरअंदाज कर दिया गया। वहीं दिल्ली चुनावों के लिए अजय माकन को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा चुनाव के बाद करने का ऐलान किया है।

ajay makan

इस मौके पर अजय माकन ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका पूरी जिम्मेदारी से वहन करुंगा। उन्हों कहा कि आप की 49 दिनों की सरकार से दिल्ली की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी। दिल्ली विधानसभा के चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूचि कल जारी की जाएगी।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर इस बैठक में कोई भी बातचीत नहीं की गयी है। हालांकि राहुल गांधी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनी राय रखी है जिसपर पार्टी आगे बढ़ेगी।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पार्टी ने पूरे देश में पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए एक साथ जुटेगी। हर स्तर के नेताओं से उनकी राय ली जाएगी। साथ ही कांग्रेस अपने संविधान में बदलाव करके पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।

जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार किसान विरोधी नीतियों पर आगे बढ़ रही है। भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी बिल है। सरकार ने अध्यादेश का रास्ता अपनाकर संसद की मर्यादाओं का उल्लंघन किया है। कांग्रेस की शीर्ष नेताओं की बैठक में संगठन के चुनाव पर चर्चा की गयी। साथ ही भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर चर्चा की गयी।



English summary
Congress held the meeting of its top leader announces its strategy.congress will amend its constitution to rebuild the party national wide.

Write a Comment
Please Wait while comments are loading...