क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी LIVE- पूरा देश जानता है कि मोदी जी ने सारा काला धन सफेद में बदल दिया

राहुलने कहा- नोटबंदी जबरदस्त गलती, लेकिन मोदी जी मानने को तैयार नहींगुजरात में चुनाव के दिन भाजपा को अंडरकरंट का करंट लगने वाला है

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

वडोदरा। कांग्रेस उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी से सांसद राहुल गांधी आज गुजरात के वडोदरा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने भरूच के जंबुसर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। राहुल ने यहां आज किसानों से भी बातचीत की। बता दें कि दक्षिणी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत राहुल आज भरूच से की। बता दें कि अपनी इस नवसृजन यात्रा के दौरान राहुल दक्षिण गुजरात के भरूच, तापी, वलसाड, नवसारी और सूरत जाएंगे और नुक्कड़ सभाओं, रैलियां को संबोधित करेंगे।इस दौरान राहुल किसानों और व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे।

पढ़ें राहुल का भाषण LIVE:

भरूच में राहुल गांधी ने कहा- किसान रो रहा है, दबा हुआ है
  • पूरे विश्व में पेट्रोल की कीमतें घट रही हैं, भारत में यह क्यों बढ़ रहा है? इससे किसको लाभ मिल रहा है- राहुल गांधी
  • भरूच के एक गांव की सभा में राहुल गा्ंधी ने कहा कि- मंच पर छत है तो जनता के ऊपर भी छत हो। आगे से ऐसा ना हो कि, हम नेताओं के लिए छत हो और जनता धूप में हो
  • पूरा देश जानता है कि मोदी जी ने सारा काला धन सफेद में बदल दिया
  • नोटबंदी करके मोदी जी ने 2% GDP को नष्ट कर दिया, लेकिन लोगों ने इसे सह लिया
  • गुजरात के 30 लाख बेरोजगार युवा रोज मोदी जी से कहते हैं कि आपने हमें रोजगार देने का वायदा किया था
  • विजय माल्या बाहर इंग्लैंड में बैठा है, मजे ले रहा है - राहुल गांधी
  • गुजरात में सिर्फ 5-10 उद्योगपति खुश हैं, वो कोई शिकायत नहीं कर रहे और मोदी जी का समर्थन कर रहे हैं- राहुल गांधी
  • हर व्यापारी कहेगा कि हिंदुस्तान में कारोबारी सुगमता नहीं है, नोटबंदी और GST ने बर्बाद कर दिया - राहुल गांधी
  • गुजरात में और पूरे हिंदुस्तान में दुःख है और गुस्सा है- राहुल गांधी
  • पूरा देश जानता है कि 8 नवंबर को मोदी जी ने जबरदस्त गलती की लेकिन वो इस बात को मानने को तैयार नहीं- राहुल गांधी
  • माल बनेगा चीन में बिकेगा हिंदुस्तान में पूरा काम 5-10 उद्योगपतियों के फायदे के लिए हो रहा है- राहुल गांधी
  • कहां मेक इन इंडिया और कहां देश की सच्चाई - गुजरात में रोजगार नहीं है- राहुल गांधी
  • मोदी जी ने मेक इन इंडिया की बात की और आज गुजरात में 30 लाख युवा बेरोजगार हैं- राहुल गांधी
  • चीन में हर रोज 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलता है, देश में मोदी जी का मेक इन इंडिया 450 युवाओं को रोजगार देता है - राहुल गांधी
  • जैसे ही आप सेल्फी का बटन दबाते हैं आप चीन के युवा को रोजगार देते हैं- राहुल गांधी
  • जो भी बनता है, जो भी बिकता है उसके पीछे मेड इन चाईना दिखायी देगा - राहुल गांधी
  • जेब में अगर पैसा नहीं है तो आपका कैंसर या दिल की बिमारी का इलाज नहीं होगा, ये गुजरात मॉडल है- राहुल गांधी
  • ये तीन साल से सत्ता में है, कितने स्विस खाताधारकों को जेल में डाला?- मुझे बताएं- - राहुल गांधी
  • आपने नैनो गाड़ी सड़क पर देखी क्या? कहीं दिखती है ये गाड़ी? पूरे हिन्दुस्तान में कहीं नहीं दिखती ये गाड़ी- राहुल गांधी
  • आपकी जमीन ली, टाटा कंपनी को दी 33,000 करोड़ रूपये में गुजरात के किसानों काऋण माफ करने में लगाया जा सकता था : राहुल गांधी
  • टाटा नैनो के लिए नरेंद्र मोदी जी ने 33,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण दिए, कम से कम दर में, मुफ्त में : राहुल गांधी
  • गुजरात में 90% कॉलेज बड़े उद्योगपतियों के हाथों में हैं, महंगी फीस के कारण गरीब पढ़ाई का खर्च वहन नहीं कर सकता: राहुल गांधी
  • राहुल गांधी ने कहा- गुजरात में किसान रो रहा है, दबा हुआ है
  • राहुल ने कहा- गरीबों से बिजली, पानी जमीन लो, लेकिन गरीबों को कुछ मिलता नहीं, ये है गुजरात मॉडल
  • गुजरात मॉडल पर राहुल ने किया हमला

बता दें कि भरूच राहुल गांधी के दादा जी यानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी का जिला भी है। गौरतलब है कि बीते दिनों भरूच उस वक्त चर्चा में आया था, जब यहां एक अस्पताल में ISIS का संदिग्ध आतंकी पाया गया था, जो यहीं काम भी करता था।

Gujarat Assembly Election 2017: वडोदरा पहुंचे राहुल गांधी, भरूच में करेंगे रैली

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा था कि अस्पताल के ट्रस्टी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल हैं। इसके बाद से ही कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी के निशान पर थी। भरूच, अहमद पटेल का गृह जनपद भी है। राहुल, भरूच के जंबुसर से 11 बजे से नवसर्जन गुजरात यात्रा शुरू करेंगे। इसके बाद 2 नवंबर को व्यारा, वासदा, वापी, वलसाड, नाना पौढा का दौरा करेंगे। जबकि अंतिम दिन 3 नवंबर को सूरत में जनसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा के बाद राहुल उनाई माता के दर्शन करेंगे।

इस दौरे पर राहुल का मेन फोकस सूरत के व्यापारी होंगे। जीएसटी लागू होने के बाद से ही व्यापारी बीजेपी से खासे नाराज हैं। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी टिकटों पर भी मंथन कर सकते हैं।

Gujarat Assembly Election 2017: वडोदरा पहुंचे राहुल गांधी, भरूच में करेंगे रैली

ऐसा अमुमान लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी हार्दिक पटेल से मुलाकात कर सकते हैं। हार्दिक ने पहले उनके विरोध की बात कही थी पर अब उनके तेवर नरम हो गए हैं। गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने से जुड़ी खबरों को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह गांधी से मिलते भी हैं तो उनका उद्देश्य दलित समुदाय को लेकर कांग्रेस के रुख के बारे में जानकारी हासिल करना होगा ना कि व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करना होगा।

English summary
Gujarat: Congress Vice President Rahul gandhi rally in bharuch live and latest update gujarat assembly election 2017,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X