क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस ने भारत बंद को बताया सफल, कहा- गठबंधन टिकेगा नहीं तो भाजपा को चिंता क्यों हो रही है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों खिलाफ आज विपक्ष के भारत बंद रखा। कांग्रेस ने भारत बंद की सफलता के लिए जनता को दी बधाई, सहयोगी दलों का भी आभार जताया। कांग्रेस ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कांग्रेस ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि, आज पूरे देश में भारत बंद का आवाह्न किया गया था जो पूरी तरह कामयाब रहा। इसके लिये मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। यूपीए सरकार के दौरान जब वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते ईंधन की कीमतें बढ़ रही थीं, तो हमने आम लोगों से बोझ कम करने के लिए वैट घटा दिया था। मोदी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही है।

congress
गहलोत ने कहा कि, देश में ऐसा माहौल बना दिया गया कि मोदी जी आयेंगे तो आकाश से तारे तोड़कर ला देंगे। उनके लिए क्या-क्या नहीं बोले गया। मोदी जी की कथनी और करनी का अंतर उनके शब्दों में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी कार्यकारिणी बैठक में कहा गया कि गठबंधन टिकेगा नहीं चलेगा नहीं... अगर टिकेगा नहीं तो भाजपा को चिंता क्यों हो रही है। आज जो भारत बंद हुआ वो ऐतिहासिक रहा है। जनता ने आगे बढ़कर भारत बंद किया है। अब तो सरकार को चेत जाना चाहिए और कीमतों को कम करना चाहिए। क्या कारण है कि राजस्थान सरकार को 4 प्रतिशत वैट कम करना पड़ा, जबकि गैस की कीमत में कोई कमी नहीं की गयी, आज देश में लोकतंत्र खतरे में है इसलिये भाजपा कोई जवाब नहीं दे रही है।

<strong>'भारत बंद' के बीच इस सरकार ने लोगों को दी सौगात, पेट्रोल-डीजल की कीमत में की बड़ी कटौती</strong>'भारत बंद' के बीच इस सरकार ने लोगों को दी सौगात, पेट्रोल-डीजल की कीमत में की बड़ी कटौती

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, आज प्रधानमंत्री तो संपूर्ण चुप्पी साध कर मौनी बाबा बन गये और उनके मंत्री भी मौनी बाबा बन गये हैं। 11 लाख करोड़ की टैक्स लूट जो मोदी सरकार कर रही है वो क्या अंतर्राष्ट्रीय कारणों से है और उनके नियंत्रण में नहीं है? कच्चा तेल 40 प्रतिशत कम होने के बावजूद डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ गयी, ये 11 लाख करोड़ रुपये की लूट किसकी जेब में गयी? 29 देशों को मोदी जी 37 रुपये प्रति लीटर में डीजल बेच रहे हैं और 34 रुपये में पेट्रोल बेच रहे हैं। ये विश्वासघात नहीं तो क्या है।

congress

सुरजेवाला ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पर 26.90 प्रतिशत वैट है, गुजरात में 25.5 प्रतिशत वैट है, महाराष्ट्र में 39.12 प्रतिशत वैट है, जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां वैट आसमान छू रहा है क्या ये अंतर्राष्ट्रीय कारण है? 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। राजस्थान में पता चला कि सरकार कुछ ही दिन की बची है तो 4 प्रतिशत वैट कम कर दिया। रुपए की गिरावट पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि, रुपया लुढ़कर आज 72.67 पैसे को पार कर गया है। मोदी जी आपने अर्थव्यवस्था का बंटाधार कर दिया। इसका कारण अंतर्राष्ट्रीय नहीं बल्कि मोदीनॉमिक्स का फेल्योर है।

<strong>महाराष्ट्र के इस शहर में 90 रुपए के करीब पहुंचा पेट्रोल का दाम, पूरे देश में सबसे अधिक</strong>महाराष्ट्र के इस शहर में 90 रुपए के करीब पहुंचा पेट्रोल का दाम, पूरे देश में सबसे अधिक

सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, हर पेट्रोल पंप पर मोदी जी की फोटो हर महीने बदली जाती है, उसका खर्चा हर महीने का 60 करोड़ रुपये का है। सुरजेवाला ने अमित शाह के पचास साल शसान करने वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि, केवल अहंकारी और निरंकुश शासक ही 50 साल तक बिना चुनाव के शासन करने का दावा कर सकते हैं। 16 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पेट्रोल पंप पर आयोजित धरने में शामिल थे। 21 पार्टियों ने कांग्रेस पार्टी के भारत बंद का समर्थन किया और अपने कार्यकर्ताओं के साथ विरोध दर्ज कराया। हम सभी का धन्यवाद करते हैं।

congress

वहीं बंद दौरान जहानाबाद में बच्ची की मौत पर सफाई देते हुए कांग्रेस ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी सदैव हिंसा के विरुद्ध रही है। हिंसा किसी चीज का हल नहीं हो सकता। कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता किसी एंबुलेंस के रास्ते में बाधा नहीं डाल सकता है। सरकार के अधिकारी ने वहां बयान दिया है कि बंद की वजह से ये मृत्यु नहीं हुई है।उग्रवादियों का संरक्षण और उग्रवादियों के साथ नरम रवैया मोदी जी की मित्र मंडली सरकार और उनके द्वारा नियुक्त राज्यपाल अपना रहे हैं।

Comments
English summary
congress says Today's Bharat Bandh was a success and I thank everyone who participated in it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X