क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत माता के सीने में खंजर का काम कर रही जीरो वैक्सीन नीति: राहुल गांधी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 31 मई: भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया, जिस वजह से रोजाना के केस और मौत के आंकड़ों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालांकि अब पीक गुजरने की वजह से कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार भी धीमी हो गई है। जिस वजह से विपक्ष को एक नया मुद्दा मिल गया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी निशाना साधा है।

corona

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार की जीरो वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में खंजर का काम कर रही है। दुखद सच। इससे पहले दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही नीयत, नीति, निश्चय। महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं। वैसे ये वाला ट्वीट पीएम मोदी की 'मन की बात' पर पलटवार था, जिसे रविवार को प्रसारित किया गया था।

अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार
पिछले कई दिनों से कांग्रेस वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठा रही है। जिस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल जो भारत में बनी वैक्सीन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते थे, आज वो कहते हैं कि जल्दी से वैक्सीन दो। दूसरी ओर उनके राज्यों में देखें तो राजस्थान के ही 8 जिलों का आंकड़ा डराने वाला है, वहां हजारों की तादाद में वैक्सीन खराब पाई गईं। उस पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है।

गुजरात सरकार का दावा- अब 1 दिन में कोरोना के सिर्फ 1,871 नए मरीज मिले, 25 लोगों की जान गईगुजरात सरकार का दावा- अब 1 दिन में कोरोना के सिर्फ 1,871 नए मरीज मिले, 25 लोगों की जान गई

जून में 12 करोड़ डोज आने का दावा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि जून में करीब 12 करोड़ टीका उपलब्ध होगा, जबकि मई में ये आंकड़ा 7.94 करोड़ ही था। जून वाले आंकड़े में स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों के अलावा 45 या उससे ज्यादा आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके की 6.09 करोड़ खुराक निशुल्क उपलब्ध होगी।

English summary
congress rahul gandhi Modi Govt non vaccination strategy Bharat Mata heart
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X