
Corona Vaccine पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के जवाब पर कांग्रेस का तंज, कहा- 'भागना उनकी आदत'
Congress on Coronavirus Vaccine: वैसे तो कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित बताई जाती है, लेकिन इसको लेने के बाद देश में कुछ मौतें हुई थीं। जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा। मंगलवार को केंद्र सरकार ने इस मामले में अपना जवाब दाखिल किया, जिसमें उसने साफतौर पर कहा कि जिनके परिवार के सदस्यों की मौत हुई है, उनके प्रति सरकार की हमदर्दी है, लेकिन वो इसकी जिम्मेदारी नहीं लेते। जिस पर अब कांग्रेस ने तंज कसा है।

कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट की एक फोटो शेयर की है, जिस पर पीएम मोदी की फोटो लगी है। इसके साथ ही उन्होंने दूसरी फोटो डाली, जिस पर पीएम मोदी का भागते हुए कार्टून दिखाया गया। इन फोटोज के साथ कांग्रेस ने लिखा कि जिम्मेदारियों से भागना तो उनकी आदत है। एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा कि पहले सरकार कहती थी कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई। फिर कोविड पीड़ितों को कोई सहायता नहीं दी। अब टीके से होने वाली मौतों के लिए कोई जवाबदेही नहीं है। पीएम मोदी वास्तव में जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना जानते हैं। इसी वजह से हम उन्हें इवेंट मैनेजर कहते हैं।
'जिम्मेदारियों' से भागना तो उनकी आदत है pic.twitter.com/H72tTaA2p0
— Congress (@INCIndia) November 30, 2022
सरकार ने और क्या-क्या कहा था?
सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा कि वैक्सीन को लेकर तमाम जानकारी जनता के सामने रख दी गई थी। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय और वैक्सीन निर्माताओं ने समय-समय पर उससे जुड़ी जानकारी लोगों को दी। अगर वैक्सीन के बारे में किसी को भी और जानकारी की जरूरत थी तो वो स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सीन सेंटर पर या डॉक्टर से ले सकते थे। ऐसे में ये कहना गलत है कि लोगों के पास वैक्सीन की जानकारी नहीं थी। अगर किसी के परिजन को वैक्सीन की वजह से नुकसान हुआ तो वो कानूनी मदद ले सकते हैं। वो चाहें तो सिविल कोर्ट में जाकर नुकसान का दावा कर सकते हैं।