क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रविशंकर का फेसबुक डाटा लीक का कांग्रेस से कनेक्शन जोड़ना सफेद झूठ: सुरजेवाला

रविशंकर का फेसबुक डाटा लीक से कनेक्शन सफेद झूठ: सुरजेवाला

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। फेसबुक डाटा को लीक करने और उसके गलत इस्तेमाल की आरोपी कंपनी कैंब्रिज ऐनालिटिका से राहुल गांधी और कांग्रेस का संबंध जोड़ने को लेकर रविशंकर प्रसाद पर रणदीप सुरजेवाला ने कड़ा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर कहा कि भाजपा की फर्जी खबरें बनाने की फैक्ट्री ने आज एक और फर्जी मसाला तैयार किया है। रणदीप ने कहा कि ये लोग हर रोज गलत बयान देते हैं और झूठे एंजेडे तैयार करते हैं, ये भाजपा और रविशंकर प्रसाद का चरित्र है।

कांग्रेस ने कभी नहीं ली कैंब्रिज ऐनालिटिका की सेवाएं

कांग्रेस ने कभी नहीं ली कैंब्रिज ऐनालिटिका की सेवाएं

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी ने कभी भी कैंब्रिज ऐनालिटिका नाम की कंपनी की कोई सर्विस नहीं ली है। कानून मंत्री सिर्फ और सिर्फ झूठ फैला रहे हैं। रणदीप ने कहा कि कैंब्रिज ऐनालिटिका की वेबसाइट दिखाती है कि इसकी सर्विस 2010 में भाजपा और जदयू ने ली। इस कंपनी की भारतीय सहयोगी ओवलीन बिजनेस इंटेलीजेंस भाजपा के सहयोगी एमपी के बेटे चलाते हैं और इस कंपनी की सेवाएं 2009 में राजनाथ सिंह ने लीं।

ये बोले रविशंकर प्रसाद

ये बोले रविशंकर प्रसाद

फेसबुक पर करीब 5 करोड़ यूजर्स की जानकारियां लीक कर एक डेटा फर्म को फायदा पहुंचने का आरोप लग रहा है। रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा है कि क्या कांग्रेस पार्टी डेटा में छेड़छाड़ और डेटा चोरी कर चुनाव जीत सकती है? राहुल गांधी को बताना चाहिए कि कैंब्रिज ऐनालिटिका का उनके प्रोफाइल में क्या रोल है?

प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2019 के चुनाव प्रचार के लिए ब्रिटिश एजेंसी कैम्ब्रिज एनालिटिका को जिम्मेदारी सौंपी है, जिस पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। मीडिया के एक सेक्शन द्वारा इसे कांग्रेस के 'ब्रह्मास्त्र' के तौर पर बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, मार्क जकरबर्ग, आप अच्छी तरह से समझ लें, अगर फेसबुक के सिस्टम से कोई डाटा चोरी या डाटा के दुरुपयोग किया गया तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे आईटी कानून के तहत कड़े अधिकार है जिनमें आपको भारत में सम्मन करने का अधिकार शामिल है।'

Recommended Video

Ravi Shankar Prasad ने Facebook Data Leak मामले में Rahul Gandhi से किए सवाल । वनइंडिया हिंदी
कांग्रेस ने किया इस एंजेसी को हायर किया: प्रसाद

कांग्रेस ने किया इस एंजेसी को हायर किया: प्रसाद

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि जिस एजेंसी को कांग्रेस पार्टी ने हायर किया है उस पर घूस लेने, सेक्स वर्कर्स के जरिए राजनेताओं को फंसाने और फेसबुक से डेटा चुराने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी चुनाव प्रचार के समय इसी एजेंसी की सेवाएं ली थी। प्रसाद ने कहा, 'हमने कांग्रेस से पूछा है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका के सीईओ के साथ आपने भारतीयों का कितना डाटा शेयर किया है। इस कंपनी के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन में गंभीर आरोप हैं। कंपनी ने नाइजीरिया, केन्या, ब्राजील और भारत में भी चुनावों को प्रभावित करने का दावा किया है।'

FB डेटा लीक मामले में भाजपा ने ढूंढ़ा 'राहुल कनेक्शन', फेसबुक को दी चेतावनीFB डेटा लीक मामले में भाजपा ने ढूंढ़ा 'राहुल कनेक्शन', फेसबुक को दी चेतावनी

English summary
Congress never hired Cambridge Analytica company services says Randeep Surjewala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X