क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Citizen Amendment Bill: विधेयक को कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक के पास होने के बाद अब इसे कानून में तब्दील होने में केवल राष्ट्रपति के हस्ताक्षर की जरूरत है। कांग्रेस ने कहा है कि इस विधेयक को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि निकट भविष्य में कोर्ट में इस विधेयक को चैलेंज किया जाएगा। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कांग्रेस ने इस विधेयक का पुरजोर विरोध किया। कांग्रेस का कहना है कि इस बिल के जरिए मुस्लिमों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

नागरिकता संशोधन विधेयक को कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस

मालूम हो कि राज्यसभा में विधेयक पास होने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे संवैधानिक इतिहास का काला दिन बताया था राज्यसभा में बिल पास होने के बाद सोनिया गांधी ने कहा था कि आज का दिन भारत के संवैधानिक इतिहास का काला दिन है, नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 का पास होना भारत के बहुलतावाद पर संकीर्ण मानसिकता वालों और कट्टर ताकतों की जीत का प्रतीक है। सोनिया गांधी ने नाराजगी जताई और कहा कि भारत के संवैधानिक इतिहास में यह एक 'काला दिवस' है।

यह पढ़ें: सानिया मिर्जा की बहन बनने जा रही हैं अजहरुद्दीन के घर की बहू , देखिए मेहंदी रस्म की तस्वीरेंयह पढ़ें: सानिया मिर्जा की बहन बनने जा रही हैं अजहरुद्दीन के घर की बहू , देखिए मेहंदी रस्म की तस्वीरें

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लोकसभा से बंपर वोटों के साथ मंजूरी दिलाने के बाद मोदी सरकार बिल को राज्यसभा में भी पास कराने में सफल रही। बिल के पक्ष में 125 वोट डाले गए। विपक्ष में 105 वोट डाले गए। नागरिकता संशोधन विधेयक को कल राज्यसभा में इस बिल को गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया था। सदन में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बिल को लेकर तीखी बहस हुई। अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। जहां उनके हस्ताक्षर के बाद ये विधेयक कानून की शक्ल ले लेगा।

यह पढ़ें: Nirbhaya Case : निर्भया के दोषियों को तिहाड़ जेल नंबर-3 में दी जाएगी फांसी!

Comments
English summary
Congress May Challenge Citizen Amendment Bill In Court Said Abhishek Manu Singhvi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X