कांग्रेस नेता रंजीत रंजन बोले- धारा 370 को हटना ही था, मेरी राय में ये सही हुआ
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने वाले सरकार के फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं की राय इस पर जुदा है। अब बिहार के सुपौल की पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने सरकार के इस फैसले को सही बताया है। रंजीत रंजन ने कहा कि उनकी निजी राय है कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटाना सही है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रंजीत रंजन ने कहा कि इसे हटना ही था, हमारी सरकार ने भी इसमें से कई क्लॉज हटाए थे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि चूकि हम लोग विपक्ष में हैं तो लोग सोचते हैं कि हम लोग विरोध ही करेंगे। लेकिन मेरी निजी राय है कि ऐसा हरगिज नहीं होना चाहिए। चूंकि आप विपक्ष में हैं तो हर वो चीज जो आपको अच्छी भी लगती हो और देश के लिए भी सही हो तो उसके लिए हम सिर्फ विरोध करें कि हम सिर्फ विपक्ष में बैठे हैं तो मेरी निजी राय है कि जो कि 370 हैं। जो टेम्परेरी था, हटना ही था, हमारी सरकार ने भी बहुत सारे क्लॉज हटाए थे, 370 हटना था मेरी राय में ये सही हुआ था। इससे पहले यूपी की कांग्रसे विधायक अदिति सिंह, कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी और दीपेंद्र हुड्डा सरकार के फैसले को सही बता चुके हैं।
#WATCH Congress leader Ranjeet Ranjan on #Article370revoked: Because we're in opposition, people expect us to oppose. But in my opinion, the decision to revoke Article 370, that was anyway temporary & had to be revoked, is the right decision pic.twitter.com/v6C30CT1ap
— ANI (@ANI) August 6, 2019
बता दें कि मोदी सरकार में गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा और फिर लोकसभा में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिलाने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने का प्रस्ताव पेश किया। सरकार ने अपने प्रस्ताव में कहा कि लद्दाख अलग केंद्र शासित राज्य बनेगा जबकि जम्मू-कश्मीर भी केंद्र शासित बनेगा लेकिन यहां विधानसभा रहेगी। मतलब जिस तरह से दिल्ली में सरकार का गठन होता है ठीक वैसे ही कश्मीर में भी मुख्यमंत्री रहेगा लेकिन पॉवर वहां के उपराज्यपाल के पास ज्यादा होगा। मतलब राज्य में केंद्र का हस्तक्षेप ज्यादा रहेगा।
अनुच्छेद 370 हटाए जाने का इंद्रेश कुमार ने किया स्वागत, पाकिस्तान को दी बड़ी चेतावनी