क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

National Herald Case: केंद्रीय जांच एजेंसी के समन पर ED के दफ्तर में पेश हुए कांग्रेस नेता पवन बंसल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 मार्च। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में केंद्रीय एजेंसियों की जांच तेजी से बढ़ रही है। मामले में कांग्रेस के कई नेताओं को आरोपी बनाए गए हैं। केंद्रीय एजेंसियों से समन मिलने के बाद सोमवार को मामले में आरोपी कांग्रेस नेता पवन बंसल (Pawan Bansal) मंगलवार ईडी (ED) के सामने पेश हुए। इससे पहले ईडी ने सोमवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से भी पूछताछ की थी।

Pawan Bansal

कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल मंगलवार को नेशनल हेराल्ड अखबार और प्रवर्तित यंग इंडियन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए। अधिकारियों ने कहा कि उनका बयान मनीलॉन्ड्रिंग रोकथान कानून (Money Laundering Act) के आपराधिक प्रवाधानों अंतर्गत दर्ज किया गया। बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस नेताओं को केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से समन भेजा जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियों से समन मिलने के बाद मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल (Pawan Bansal) की ईडी दफ्तर में पेश हुए। वहीं इससे पहले ईडी ने ईडी ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मामले के सिलसिले में करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी।

यह मामला नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) द्वारा प्रकाशित एक आर्टिकल से जुड़ा है। जिसमें यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड का जिक्र किया जाता है। मल्लिकार्जुन खड़गे को यंग इंडियन का सीईओ और पवन बंसल एजेएल के प्रबंध निदेशक बताए गए हैं। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि मामले में शेयर होल्डिंग पैटर्न, वित्तीय लेनदेन और यंग इंडियन और एजेएल के प्रमोटरों की भूमिका को समझने के लिए ईडी की जांच का हिस्सा है। इसी संबंध में कांग्रेस नेताओं से पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, यंग इंडियन के प्रमोटरों व शेयर होल्डर्स में कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और उनके सांसद-पुत्र राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शामिल हैं। यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपये वसूलने का अधिकार प्राप्त करने के लिए केवल 50 लाख रुपये का भुगतान किया था, जो कि एजेएल पर कांग्रेस का बकाया था।

'दुश्मन सेना के टैंकों को नष्ट करने की कमाल की तकनीकि', DRDO की ATGM हेलिना को दागो और भूल जाओ 'दुश्मन सेना के टैंकों को नष्ट करने की कमाल की तकनीकि', DRDO की ATGM हेलिना को दागो और भूल जाओ

जल्द ही मामले आरोपी बनाए अन्य कांग्रेस नेताओं से ईडी पूछताछ कर सकती है। पवन बंसल से पहले ईडी ने सोमवार को खड़गे से पूछताछ की। जिसके बाद लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के मनिकम टैगोर ने सरकार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि दलित नेताओं को अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि ऐसी किसी भी रणनीति के आगे झुकने वाले नहीं है।

Comments
English summary
Congress leader Pawan Bansal appears before ED in National Herald Case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X