क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी से इस्तीफा देने वाले नाना पटोले कौन हैं? पहले कहा था- 'पीएम मोदी को सवाल पूछना पसंद नहीं'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी आलाकमान जमकर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। पार्टी की पूरी रणनीति इस चुनावी समर में शानदार जीत दर्ज करने की है। इस सबके बीच गुजरात के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के ही एक सांसद नाना पटोले ने पार्टी और लोकसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं इस्तीफे के साथ ही पटोले ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उनके रवैये पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी कोई सवाल पसंद नहीं करते और उनके सामने मुद्दे उठाने पर उन्हें गुस्सा आ जाता है। आखिर कौन हैं नाना पटोले जिन्होंने न केवल प्रधानमंत्री मोदी के रवैये पर सवाल उठाए हैं, साथ ही बीजेपी में लोकतंत्र नहीं होने की बात कही है...

30 साल से राजनीति में हैं नाना पटोले

30 साल से राजनीति में हैं नाना पटोले

54 साल के नाना पटोले 2014 के आम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए और बीजेपी से सांसद बने। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने नागपुर की भंडारा गोंदिया सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी के बड़े नेता प्रफुल्ल पटेल को करीब डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हराया और पहली बार सांसद बने। उनके राजनीतिक करियर को देखें तो नाना पटोले करीब 30 साल से राजनीति में हैं। 1990 में पटोले सांगड़ी जिला परिषद इलाके के भंडारा जिला परिषद से सदस्य बने।

3 बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए

3 बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए

सांसद बनने से पहले नानाट पटोले तीन बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए। अपने पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय के तौर पर वो मैदान में उतरे, हालांकि बीजेपी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 1999 और 2004 में नाना पटोले कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव में उतरे और जीत दर्ज की। पटोले कांग्रेस की ओर से महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता भी रहे हैं। हालांकि वो पहली बार तब सुर्खियों में आए जब 2014 में बीजेपी से सांसद बने।

पटोले ने पीएम मोदी के रवैये पर उठाए सवाल

पटोले ने पीएम मोदी के रवैये पर उठाए सवाल

नाना पटोले की पहचान तेज तर्रार नेता के तौर पर रही है। हमेशा से वह किसानों के मुद्दे को उठाते रहे हैं। बीजेपी में आने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि यहां वो खुलकर अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं। उन्होंने पहले भी कई बार इस बात का जिक्र किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सवाल पूछना पसंद नहीं है। पटोले ने बताया कि पीएम मोदी उस समय उनसे गुस्सा हो गए जब उन्होंने ओबीसी मंत्रालय और किसानों की आत्महत्या के बारे में सवाल करने की कोशिश की। पटोले के अनुसार उन्होंने यह सवाल भाजपा सांसदों की मीटिंग में उठाने की कोशिश की थी।

प्रफुल्ल पटेल को हराकर बने थे सांसद

प्रफुल्ल पटेल को हराकर बने थे सांसद

नाना पटोले केंद्र और महाराष्ट्र सरकार की किसानों को लेकर भूमिका पर काफी समय से नाराज चल रहे थे। नाना पटोले ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के किसानों की समस्या को लेकर उन्होंने कई बार सवाल पूछने की कोशिश की, हालांकि जब भी उनसे सवाल किया जाता है, तो प्रधानमंत्री मोदी पूछने लगते हैं कि क्या आपने पार्टी का घोषणा पत्र पढ़ा है और क्या सरकारी स्कीमों की जानकारी है आपको?'

लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर गिनाई इस्तीफे की 14 वजहें

लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर गिनाई इस्तीफे की 14 वजहें

नाना पटोले ने शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मिलकर सदन से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को जो पत्र भेजा उसमें उन्होंने अपने इस्तीफे की 14 वजहें गिनाईं हैं। लोकसभा और बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद पटोले ने कहा भाजपा में लोकतंत्र बिल्कुल नहीं है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह को सवाल सुनना पसंद नहीं। पटोले ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले जनता से वादा किया था कि सरकार बनने पर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करेंगे, लेकिन केंद्र सरकार ने खुद सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि वे स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं कर सकते। ये देश की जनता और किसानों के साथ धोखा है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस का युवा नेता कहता है, हर घर से निकलेगा अफजल: PM मोदी</strong>इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस का युवा नेता कहता है, हर घर से निकलेगा अफजल: PM मोदी

Comments
English summary
Complete profile of Nana Patole who resigns from BJP to work for congress.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X