क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिड़ला की डायरी ने उड़ाई नेताओं की नींद, CBI ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपे सबूत

Google Oneindia News

 aditya birla
नयी दिल्ली। कोलया घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को दिल्ली स्थित बिड़ला ग्रुप के ऑफिस से एक डायरी मिली है। इस डायरी में विधानसभा चुनावों के दौरान पॉलिटीकल पार्टियों को की गई पेमेंट का जिक्र है। इस डायरी में 10 साल तक का डाटा मौजूद है। सीबीआई ने ये डायरी सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के हवाले ये बात सामने आई है कि इस डायरी में राजनेताओं को बिड़ला ग्रुप के तरह से दी गई राशी का पूरा लेखा-जोखा है। देश के जानेमाने उद्योगपति आदित्य बिड़ला की इस डायरी में नेताओं और सांसदों को पेमेंट का जिक्र किया गया है।

अखबार में छपी खबर के मुताबिक यह डायरी सीबीआई को आदित्य बिड़ला ग्रुप के दफ्तरों पर छापेमारी के दौरान मिली थी। यह छापेमारी डायरी 16 अक्टूबर को मिली थी। लेकिन उसे अब सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई है। खबर के मुताबिक बिड़ला कंपनी ट्रस्ट ने 10 साल में 1000 पेमेंट किए। ये सारे पेमेंट चुनाव के वक्त किए गए थे। डायरी के साथ-साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बिड़ला ग्रुप के दफ्तरों पर छापेमारी के दौरान एक नोटबुक मिली थी। इनके अलावा 100 करोड़ रुपये पेमेंट की रसीद मिली है। हालांकि बिड़ला ग्रुप इन रकमों पर इनकम टैक्स भरने की बात कही है, लेकिन इस डायरी ने कई राजनेताओं की नींदे उड़ा दी है। खबर के मुताबिक बिड़ला ग्रुप की ओर से ये राशी चंदे के तौर पर राजनीतिक दलों को दी गई, लेकिन इसमें शामिल नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि सीबीआई ने कोयला ब्लॉक के आवंटन में मामले में अब तक 14 प्राथमिकियां दर्ज की हैं। इसमें एएमआर आयरन एंड स्टील, जेएलडी यवतमाल एनर्जी, विनी आयरन एंड स्टील उद्योग, जेएएस इंफ्रास्ट्रक्चर कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, विकास मेटल्स, ग्रेस इंडस्ट्रीज, गगन स्पांज, जिंदल स्टील एंड पावर, राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड, झारखंड इस्पात, ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, कमल स्पांज, पुष्प स्टील एंड हिंडाल्को को नामजद किया गया है।

Comments
English summary
The CBI, probing the coal blocks allotment scandal, has handed over to the Supreme Court a "diary" it recovered from the offices of the Aditya Birla Group that lists an estimated 1,000 payments purportedly made to politicians and MPs of several parties by a Birla company trust over a 10-year period. 
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X