क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: NDA की बैठक में राम मंदिर पर हंगामा, बीजेपी- JDU कार्यकर्ताओं में जमकर हाथापाई

Google Oneindia News

पटना। बिहार में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। एनडीए गठबंधन ने बिहार की हाजीपुर सीट से रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस को उतारा है। शुक्रवार को हाजीपुर में एनडीए के दलों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया था। इस आय़ोजन में राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मंदिर के मुद्दे को लेकर बीजेपी-जदयू कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा इस कदर बढ़ गया कि हाथापाई की भी नौबत आ गई और दोनों के बीच कुछ हाथापाई भी हुई।

'हम लोग इस चुनाव में धारा 370 और मंदिर मुद्दे पर वोट नहीं मांगेंगे'

'हम लोग इस चुनाव में धारा 370 और मंदिर मुद्दे पर वोट नहीं मांगेंगे'

दरअसल शुक्रवार को बैठक में बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू के विधायक सहित सैंकडों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता आए हुए थे। इस कार्यक्रम में जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, हम लोग इस चुनाव में धारा 370 और मंदिर मुद्दे पर वोट नहीं मांगेंगे। संजय वर्मा का कहना था कि विकास के मुद्दे और मौजूदा सांसद रामविलास पासवान के काम के नाम पर वोट मांगा जाए। इस पर बीजेपी के कार्यकर्ता भड़क गए। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता मंच के सामने पहुंच गए और हंगामा करना शुरु कर दिया।

मारपीट पर उतर आए बीजेपी के कार्यकर्ता

संजय वर्मा की इस बात से भड़के बीजेपी कार्यकर्ता मारपीट और बदसलूकी पर उतर आए। इसके बाद मंच से उतर स्थानीय बीजेपी विधायक ने कार्यकर्ताओं को समझाने की भी कोशिश की। लेकिन वे अपने नेता की ही बात सुनने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद जेडीयू के नेताओं ने मंच से ही मंदिर मुद्दे पर दिए गए बयान को लेकर माफी भी मांगी, लेकिन इसके बाद भी हंगामा नहीं रुका। मामला बढ़ता-बढ़ता हाथापाई तक पहुंच गया।

<strong>लालू को प्रशांत किशोर की चुनौती- मीडिया के सामने आइए, पता लग जाएगा किसने क्या ऑफर दिया</strong>लालू को प्रशांत किशोर की चुनौती- मीडिया के सामने आइए, पता लग जाएगा किसने क्या ऑफर दिया

मंदिर मुद्दे को चुनाव से अलग रखना बर्दाश्त नहीं

मंदिर मुद्दे को चुनाव से अलग रखना बर्दाश्त नहीं

दरअसल इस मुद्दे पर हंगामा मचा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि, मंदिर मुद्दे और धारा 370 पर उन्हें क्षेत्र में लोगों के सवालों का जबाब देना पड़ता है। अगर यहां एनडीए के मंच से उसे चुनाव से अलग रखने की बात कही जा रही है। ये उन्हें बर्दाश्त नहीं है। हंगामे के कारण बैठक करीब आधे घंटे तक रुकी रही। बाद में भाजपा विधायक और जदयू के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। बता दें कि हाजीपुर सीट पर पांचवे चरण के तहत 6 मई को वोटिंग होनी है। बिहार के मिथिलांचल रीजन में आने वाली हाजीपुर लोकसभा सीट पर 2014 में लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान भारी मतों के अंतर से जीते थे।

अपने पसंदीदा नेता से जुड़े रोचक फैक्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Clash between BJP, JDU Workers Over Ram Temple issue At A Meeting In Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X