क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दोषियों को फांसी की सजा में देरी पर CJI बोबडे की बड़ी टिप्पणी, सिर्फ अभियुक्तों का ही अधिकार नहीं....

Google Oneindia News

Recommended Video

CJI SA Bobde का दोषियों की फांसी की सजा में हो रही देरी पर बड़ा बयान | oneindia hindi

नई दिल्ली- चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने सजायाफ्ता मुजरिमों की ओर से याचिका पर यायिता दायर किए जाने पर बड़ी टिप्पणी की है कि कानून में सिर्फ आरोपियों का ही अधिकार नही है, बल्कि पीड़ितों का भी अधिकार है और सुप्रीम कोर्ट को उस पर भी ध्यान देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने यूपी के अमरोहा की एक दंपति की ओर से दायर एक याचिका के मद्देनजर यह टिप्पणी की है। गौरतलब है कि चीफ जस्टिस ने ये बातें तब कही हैं, जब केंद्र सरकार ने फांसी के मामले में दया याचिका खारिज होने के बाद कानूनी प्रक्रिया जल्द पूरी करने का अनुरोध किया है।

CJI Bobdes big comment on delay in hanging the convicts, not just the right of the accused

यूपी के अमरोहा की एक जघन्य हत्याकांड की सुनवाई करते हुए देश के चीफ जस्टिस ने कहा है कि कोई भी दोषी अनंत समय तक कानूनी प्रक्रिया को उलझाए नहीं रख सकता। अमरोहा की उस दंपति को 2008 में उस महिला के परिवार वालों की हत्या के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी। दोनों ने मिलकर परिवार के जिन सात लोगों की हत्या की थी, उनमें 10 साल का एक बच्चा भी शामिल था, जिसे गला घोंटकर मार डाला गया था। दोनों को हत्या के पांच दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था और 2010 में सजा-ए-मौत सुना दी गई थी। लेकिन, 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने डेथ वारंट इस आधार पर रद्द कर दिया था कि मैजिस्ट्रेट ने जल्दबाजी में वारंट जारी किया, जबकि दोषियों ने अपने सारे वैद्यानिक उपचारों का पूरा इस्तेमाल भी नहीं किया था।

गुरुवार को उस मामले की फिर से सुनवाई शुरू हुई तो जस्टिस बोबडे ने टिप्पणी की कि फांसी की सजा के मामलों में यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि इसका कोई अंत हो। उन्होंने कहा कि फांसी की सजा पाए गुनहगारों को यह नहीं समझ लेना चाहिए कि वह हर समय सजा पर सवाल उठाते रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि 'कोई अनंत समय तक लड़ते नहीं रह सकता...'

जस्टिस बोबडे ने कहा कि 'हम ऐसे केस में सिर्फ अभियुक्त के अधिकारों पर जोर नहीं देना चाहते, जिसमें 10 महीने के एक बच्चे समेत 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी। '

चीफ जस्टिस की ये टिप्पणी केंद्र सरकार के उस अनुरोध के एक दिन बाद ही आया है, जिसमें उसने दया याचिकाओं को निपटाने के संबंध में 2014 में दिए गए उसके गाइडलाइंस में बदलाव का अनुरोध किया गया है। अपने अनुरोध में केंद्र ने दया याचिका खारिज होने और फांसी की सजा के तामील होने में 14 दिन के फासले को कम करने का भी अनुरोध किया है। केंद्र ने दलील दी है कि जघन्य अपराधों में अदालतों को पीड़ितों को ध्यान में रखकर फैसला लेना चाहिए, जिससे जनता का न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा न टूटे। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ने 2012 के दिल्ली के निर्भया कांड के चार दोषियों की ओर से फांसी की सजा में देरी के लिए कानूनी पेचीदगियों का फायदा उठाने के मद्देनजर यह गुजारिश की है।

इसे भी पढ़ें-Nirbhaya convicts: मार्च तक फांसी को टालने में सफल हो सकते हैं निर्भया के दोषी!

Comments
English summary
CJI Bobde's big comment on delay in hanging the convicts, not just the right of the accused ....
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X