क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमोशनल सपोर्ट के लिए Remo D'Souza की पत्नी ने सलमान खान को कहा धन्यवाद, बोलीं- आप एंजेल हैं भाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Remo D'Souza wife on Salman Khan: कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर रेमो डिसूजा की पत्नी लीजेल ने अभिनेता सलमान खान को इमोशनल सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद कहा है। उनका कहना है कि जब रेमो को सबसे अधिक सपोर्ट की जरूरत थी, तब सलमान खान इनके लिए मसीहा बने। हाल ही में रेमो को हार्ट अटैक आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। रेमो ने सलमान खान के साथ फिल्म रेस 3 में काम किया है।

रेमो के साथ शेयर की तस्वीर

रेमो के साथ शेयर की तस्वीर

रेमो के सीने से लगते हुए लीजेल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने रेमो का बेहतरी से इलाज करने को लेकर मुंबई के कोकीलाबेन अस्पताल के स्टाफ का धन्यवाद किया है। लीजेल ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'मेरा अभी तक का सबसे अच्छा क्रिसमस... इस पल को मैं हमेशा जियूंगी... इमोशनल उतार चढ़ाव के हफ्ते बाद आपके गले लगते हुए... मुझे पता है कि आपके लिए मैं सुपरविमेन हूं लेकिन मुझे अचानक लगा कि एक छोटा सा बच्चा कहीं खो गया है। मुझे केवल एक चीज पता थी और मैंने उस वादे पर भरोसा किया, जो आपने किया था कि आप एक फाइटर बनकर लौटेंगे।'

लीजेल ने सलमान को बताया एंजेल

लीजेल ने सलमान को बताया एंजेल

अपनी पोस्ट में सलमान खान को धन्यवाद कहते हुए लीजेल लिखती हैं, 'मैं तहे दिल से सलमान खान को धन्यवाद कहना चाहती हूं क्योंकि वह एक बडे़ इमोशमल सपोर्ट की तरह रहे, आप एक एंजेल हैं, यहां रहने के लिए धन्यवाद भाई... मेरे सभी दोस्तों और परिवार को इमोशनली यहां रहने के लिए धन्यवाद और सभी को दुआ मांगने के लिए धन्यवाद। रेमो डिसूजा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। तो चलिए क्रिसमस के त्योहार की खुशी से शुरुआत करें। हैपी हॉलीडेज।'

रेमो और सलमान के बीच अनबन की खबर

रेमो और सलमान के बीच अनबन की खबर

आपको बता दें इससे पहले ऐसी खबर आई थी कि रेस 3 के दौरान सलमान खान और रेमो डिसूजा के बीच अनबन हो गई थी। तब रेमो ने आईएएनएस से एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने इस फिल्म के बाद दो जरूरी चीजें सीखी हैं। पहली ये कि कभी भी अध पकी स्क्रिप्ट के साथ काम मत करो, कैमरा रोल करने से पहले पूरी मेहनत के साथ स्क्रिप्ट पर काम करो। दूसरी बात ये कि मैंने जरूरत पड़ने पर अपने कदम पीछे खींचना सीखा है, खासतौर पर तब जब क्रिएटिव डिफरेंस हों। एक इंसान एक लेवल तक ही तर्क वितर्क कर सकता है लेकिन इसके बाद नहीं... तो फिर मेरा कदम खींचना ही बेहतर है।' रेमो ने बीते शुक्रवार को अस्पताल से घर लौटने पर अपने परिवार, दोस्तों और फैंस को उनके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद कहते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी की थी।

VIDEO: नेहा कक्कड़ ने सुनाई पति रोहनप्रीत के गाने Ex Calling के पीछे की कहानी, बोलीं- मैंने उसे अनफॉलो करवाया VIDEO: नेहा कक्कड़ ने सुनाई पति रोहनप्रीत के गाने Ex Calling के पीछे की कहानी, बोलीं- मैंने उसे अनफॉलो करवाया

Comments
English summary
choreographer remo dsouza wife lizelle thanks salman khan for his emotional support
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X