क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rotomac Scam: तमाम ठिकानों पर CBI की छापेमारी जारी, कोठारी और परिवार से पूछताछ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कानपुर के उद्योगपति विक्रम कोठारी के घर पर सीबीआई ने सोमवार की सुबह छापेमारी की, यह छापेमारी आज भी जारी है। यह छापेमारी लगातार 20 घंटे से जारी है। सीबीआई ने कोठारी के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार को छापेमारी की और इसे सीज कर दिया है। दिल्ली में भी सीबीआई की छापेमारी जारी है। सीबीआई ने सोमवार को रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड व इसके डायरेक्टर विक्रम कोठारी, साधना कोठारी, राहुल कोठारी और अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह शिकायत बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है।

vikram kothari

सात बैंकों का पैसा गबन करने का आरोप
कोठारी के ठिकानों पर छापेमारी के बाद सीबीआई ने कहा कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रोटोमैक केस में सात बैंकों के साथ धोखाधड़ी की गई है और उनका पैसा दांव पर लगा है। बैंकों का कुल 2919 करोड़ रुपए दांव पर है। इसमे मूलधन के अलावा ब्याज की राशि नहीं जुड़ी है। कुल पैसा ब्याज समेत 3695 करोड़ रुपए है, जोकि बैंकों से लोन लिया गया था, लेकिन उसे चुकाया नहीं गया है। जिन बैंकों का पैसा कोठारी ने लोन स्वरूप लिया है वह बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैं और ओरिएंटल बैंक शामिल हैं।

आरोपों को खारिज किया
इस मामले में सीबीआई ने कोठारी के अलावा उनकी पत्नी और बेटे से भी सोमवार को पूछताछ की है। जिस तरह से मीडिया में यह खबर आई कि विक्रम कोठारी देश छोड़कर भाग गए हैं, उसे कोठारी ने सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि वह कानपुर में ही हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसे घोटाला मत कहिए, मैं देश नहीं छोड़ रहा हूं, मैं कानपुर में ही हूं। बैंकों ने मेरी कंपनी को एनपीए घोषित किया है, लेकिन उसे डिफॉल्टर नहीं कहा है। यह मामला अभी भी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में है। मैंने लोन लिया है और मैं इसका जल्द ही भुगतान कर दुंगा।

नियमों का किया गया उल्लंघन
खबरों के अनुसार इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने रोटोमैक को लोन देने के लिए नियमों के साथ समझौता किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कोठोरी के खिलाफ सीबीआई से शिकायत भी की है। आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में 11500 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले के सामने आने के बाद एक के बाद एक तमाम बैंकों के भीतर चल रहे फर्जीवाड़े की खबरें सामने आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें- PNB Scam: बैंक ने खुद बंद किए कर्ज चुकाने के रास्ते-नीरव मोदी

Comments
English summary
CBI raids Vikram Kothari continues on the second day in Rotomac case. CBI raids at Kothari's Delhi and Kanpur residence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X