क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुफा में रहने वाले फक्कड़ बाबा ने राम मंदिर के लिए दिया 1 करोड़, चेक देख चौंके बैंक अधिकारी

Google Oneindia News

ऋषिकेश। अयोध्या(Ayodhya) में भव्य राम मंदिर निर्माण (Ram Temple) के पूरे देश से चंदा एकत्र किया जा रहा है। इसी क्रम में ऋषिकेश में गुफा में रहने वाले साधु स्वामी शंकर दास उर्फ फक्कड़ बाबा ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए दान में दिए है। वह पिछले 60 वर्षों से गुफा में रह रहे हैं। स्‍वामी शंकर दास ने बताया कि उनके गुरु टाट वाले बाबा की गुफा में मिलने वाले श्रद्धालुओं के अनुदान से उन्‍होंने यह रकम जुटाई है।

 60 साल से गुफा में रह रहे साधु

60 साल से गुफा में रह रहे साधु

साधु स्वामी शंकर दास उर्फ फक्कड़ बाबा गुरुवार को ऋषिकेश के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पहुंचे। जब स्वामी शंकर दास ने एक करोड़ का चेक बैंक अधिकारी को दिया तो वे आश्चर्यचकित हो गए। पहले उन्हें यह मजाक लगा। लेकिन जब बैंक के अधिकारियों ने उनके दिए गए खाते को चैक किया तो इस बात की पुष्टि हो गई कि उनका चेक सही है। बाबा के अकाउंट में करोड़ से ज्यादा रकम पाई गई।

चेक देख परेशान हुए अधिकारी

चेक देख परेशान हुए अधिकारी

स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने ऋषिकेश में आरएसएस के पदाधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया। ऋषिकेश क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह कृष्ण कुमार सिंघल ने बैंक में पहुंचकर बाबा शंकर दास से मिलकर यह चेक राम मंदिर के खाते में जमा कराया। फक्कड़ बाबा इस चंदे को गुप्त दान के रूप में देना चाहते थे लेकिन जब आरएसएस के पदाधिकारियों ने बात की तब बाबा ने चेक सौंपते हुए एक फोटो खिंचवाया।

साधु ने दे दी जीवनभर की कमाई

साधु ने दे दी जीवनभर की कमाई

बाबा ने 1 करोड़ का चेक देते हुए कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया है। इस पवित्र काम को पूरा कर के मैं धन्य हो गया हूं। उन्होंने यह निधि कई वर्षों से इसी कार्य के लिए जमा की हुई थी कि जिस दिन श्री राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ होगा यह निधि मैं राम मंदिर के निर्माण के लिए दूंगा। आरएसएस के पदाधिकारी सुदामा सिंघल ने बताया कि ऋषिकेश में 60 सालों से एक गुफा में निवास कर रहे संत शंकर दास डाक वाले बाबा के अनुयाई हैं। उन्होंने कहा कि हमारा जो लक्ष्य था उससे तीन गुना ज्यादा राशि इस अभियान के तहत जमा हो चुकी है। उत्तराखंड से वीएचपी ने 5 करोड़ की राशि इस अभियान में जमा की है।

शंकर दास महाराज ने सभी सुख सुविधाएं त्याग रखी थी

शंकर दास महाराज ने सभी सुख सुविधाएं त्याग रखी थी

टाट वाले बाबा स्वामी शंकर दास महाराज ने सभी सुख सुविधाएं त्याग रखी थी। पिछले 40 वर्षों से वह श्री राम मंदिर के लिए पैसा बचाते आ रहे हैं। गुफा रूपी आश्रम में इन वर्षों में कई श्रद्धालु आए, दान और चढ़ावा देकर गए। टाट वाले बाबा मंदिर के लिए धन संग्रह करते रहे। आज जब अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है, तो उन्होंने उचित अवसर पाकर एक करोड़ रूपये समर्पण निधि में दिया है।

फेमस वेब सीरीज Mirzapur के मेकर्स को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोकफेमस वेब सीरीज Mirzapur के मेकर्स को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Comments
English summary
cave dwelling seer donates ₹1 crore for Ayodhya Ram temple construction in Rishikesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X