क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुश्किलों में केरल पीसीसी चीफ, सीएम के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर केस

Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम, 19 मई: हाल ही में केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। जिस पर उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। गुरुवार को केरल पुलिस ने बताया कि सुधाकरण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर विवाद बढ़ता देख सुधाकरण ने अपना बयान वापस ले लिया था, जिस वजह से विपक्षी दल इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।

मामले में कोच्चि के पुलिस आयुक्त सी. एच. नागराजू ने कहा कि कांग्रेस नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा और दुश्मनी भड़काना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (CPI-M) के एक युवा नेता ने पलारीवट्टोम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को विवादित भाषण की कॉपी दी।

ये था सुधाकरन का बयान
जानकारी के मुताबिक सुधाकरन मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए कोच्चि के पास थ्रिक्काकरा में गए थे। वहां पर उन्होंने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन एक कुत्ते की तरह हैं, जो अपनी चेन से छूट गया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या उन्हें नियंत्रित करने वाला कोई नहीं है? वो हर जगह घूम रहे हैं। इस पर सत्ताधारी पार्टी ने आपत्ति जताई। बाद में सुधाकरन ने इस पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि ये उत्तरी मालाबार में एक कहावत थी। उसी आधार पर उन्होंने बयान दिया था, जिसे अब वो वापस ले रहे हैं।

केरल में केजरीवाल ने किया इस पार्टी से गठबंधन का ऐलान, चला फ्री बिजली का दांवकेरल में केजरीवाल ने किया इस पार्टी से गठबंधन का ऐलान, चला फ्री बिजली का दांव

थ्रिक्काकरा सीट पर हो रहा उपचुनाव
आपको बता दें कि थ्रिक्काकरा विधानसभा सीट से विधायक पीटी थॉमस का निधन हो गया था। जिस वजह से वहां पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष एएन राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि एलडीएफ की ओर से डॉ. जो जोसेफ मैदान में हैं।

Comments
English summary
Case against Kerala PCC chief Sudhakaran Kerala CM Pinarayi Vijayanहाल ही में केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। जिस पर उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। गुरुवार को केरल पुलिस ने बताया कि सुधाकरण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर विवाद बढ़ता देख सुधाकरण ने अपना बयान वापस ले लिया था, जिस वजह से विपक्षी दल इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X