क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#TrudeauInIndia: परिवार समेत स्‍वर्ण मंदिर पहुंचे जस्टिन, अब से थोड़ी देर में होगी सीएम से मुलाकात

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रड्यू के अमृतसर पहुंचने से पहले यहां पर सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। अमृतसर में पुलिस कमिश्‍नर एसएस श्रीवास्‍तव खुद सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा ले रहे हैं। कमिश्‍नर श्रीवास्‍तव करीब 1600 पुलिस कर्मियों की एक टीम को लीड कर रहे हैंं।

Google Oneindia News

अमृतसर। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रड्यू अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर पहुंच चुके हैं। अमृतसर के श्री गुरु राम दासजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनके एयरक्राफ्ट ने लैंड किया। एयरपोर्ट पर नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्‍हें रिसीव किया। अमृतसर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था आम दिनों के मुकाबले काफी कड़ी है। अमृतसर में पुलिस कमिश्‍नर एसएस श्रीवास्‍तव खुद सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा ले रहे हैं। कमिश्‍नर श्रीवास्‍तव करीब 1600 पुलिस कर्मियों की एक टीम को लीड कर रहे हैं जो कनाडा के पीएम को सुरक्षा प्रदान करेगी।

canadian-pm-trudeau-in-amritsar

1600 कमांडो अमृतसर में तैनात
ट्रड्यू करीब 12:40 मिनट पर सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे। उनका एयरक्राफ्ट करीब 10:30 बजे अमृतसर केजस्टिन ट्रड्यू बंटवारे पर आधारित एक संग्रहालय का भी दौरा करेंगे और फिर करीब 1:15 मिनट पर दिल्‍ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम ट्रड्यू के साथ उनके डिफेंस मिनिस्‍टर हरजीत सिंह सज्‍जन और तीन और कैबिनेट मिनिस्‍टर भी अमृतसर आ रहे हैं। ट्रड्यू के दौरे से पहले पूरे शहर को छावनी में तब्‍दील कर दिया गया है। पंजाब पुलिस के स्‍पेशल सिक्‍योरिटी ग्रुप (एसएसजी) के जवान और कमांडो चप्‍पे-चप्‍पे पर तैनात हैं। पंजाब पुलिस डीजी चंडीगढ़ से इन सुरक्षा इंतजामों पर नजर रखे हैं। अमृतसर के दो डीआईजी, आठ एसएसपी, 10 एसपी और 15 डीएसपी अलग-अलग टीमों को लीड कर रहे हैं जो सुरक्षा इंतजामों को देख रही हैं। एयरपोर्ट से स्‍वर्ण मंदिर की दूरी करीब 13 किलोमीटर है और इस 13 किलोमीटर तक भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। आम जनता और पर्यटकों को इस दौरान किसी भी तरह की मुश्किलें न आएं इसके भी सारे प्रबंध किए गए हैं।

लंगर में करेंगे सेवा
स्‍वर्ण मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और आम जनता के लिए आज इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल अपनी पत्‍नी और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के साथ कनाडा के पीएम का स्‍वर्ण मंदिर में स्‍वागत करेंगे। ट्रड्यू यहां के गुरु राम दास लंगर हॉल में हो रही सेवा में भी हिस्‍सा लेंगे। यह हॉल स्‍वर्ण मंदिर का कम्‍यूनिटी किचन हैं। गुरुद्वारे की तरफ से मंदिर की फोटो को सोने में फ्रेम करवाया गया है और इस फोटो को ट्रड्यू को तोहफे के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्‍हें सिरोपा और एक शॉल भी गिफ्ट की जाएगी। कनाडा के पीएम एक हफ्ते की भारत यात्रा पर हैं। उनके साथ उनकी पत्‍नी सोफी, तीन बच्‍चे जेवियर, एला ग्रेस और हैड्रियन भी हैं।

Comments
English summary
High Security in Amritsar as Canadian PM Justin Trudeau to visit this city today and 1,600 cops on vigil for Trudeau's visit to Amritsar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X