क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादी के 26 साल बाद राजीव मोदी ने 200 करोड़ देकर लिया मोनिका से तलाक

कैडिला फार्मास्‍युटिकल के चेयरमैन राजीव मोदी ने पत्‍नी मोनिका से तलाक ले लिया है। अहमदाबाद के फैमिली कोर्ट में हुआ यह तलाक गुजरात का अब तक का सबसे महंगा तलाक बताया जा रहा है। राजीव मोदी के प्रतिनिधि ने 200 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट अदालत में मोनिका को सौंपा।

Google Oneindia News

अहमदाबाद। कैडिला फार्मास्‍युटिकल के चेयरमैन राजीव मोदी ने पत्‍नी मोनिका से तलाक ले लिया है। अहमदाबाद के फैमिली कोर्ट में हुआ यह तलाक गुजरात का अब तक का सबसे महंगा तलाक बताया जा रहा है। राजीव मोदी के प्रतिनिधि ने 200 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट अदालत में मोनिका को सौंपा। इतनी बड़ी रकम दिए जाने के बाद अब मोनिका का राजीव मोदी की संपत्ति पर कोई हक नहीं रह जाएगा और उनका बेटा भी पिता के पास ही रहेगा।

29 अगस्‍त को मोनिका ने पुलिस को फोन करके बुलाया, राजीव मोदी पर लगाया मारपीट का आरोप

29 अगस्‍त को मोनिका ने पुलिस को फोन करके बुलाया, राजीव मोदी पर लगाया मारपीट का आरोप

राजीव मोदी और मोनिका की शादी 18 जनवरी 1992 को हुई थी। दोनों 26 साल साथ रहे। दोनों के रिश्‍ते में दरार की खबर 29 अगस्‍त 2018 को सार्वजनिक तौर पर सामने आई थी। मोनिका ने 29 अगस्‍त की शाम को पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया था। उन्‍होंने पति राजीव मोदी पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। मोनिका ने आरोप लगाया कि राजीव मोदी पिछले तीन साल से उनका शोषण कर रहे थे। मामला सोला पुलिस स्‍टेशन पहुंचा। मोनिका की शिकायत के अनुसार, क्रिमिनल केस बनता था, लेकिन थाने में ही दोनों पक्षों के वकीलों की करीब 6 घंटे तक बातचीत हुई।

बिहार: कैशवैन बनी शराब का ATM, 3336 बोतलें बरामद, कीमत 25 लाखबिहार: कैशवैन बनी शराब का ATM, 3336 बोतलें बरामद, कीमत 25 लाख

वकीलों के बीच बातचीत के बाद मोनिका-राजीव तलाक लेने पर हुए सहमत

वकीलों के बीच बातचीत के बाद मोनिका-राजीव तलाक लेने पर हुए सहमत

सोला पुलिस स्‍टेशन में दोनों पक्षों के वकीलों के बीच हुई लंबी बातचीत के बाद डील तय हो गई है। इसके तहत मोनिका ने राजीव मोदी के खिलाफ क्रिमिनल केस न कराने पर हामी भर दी। साथ ही राजीव मोदी और मोनिका तलाक लेने पर सहमत हो गए। इसके साथ ही राजीव मोदी के वकील ने मोनिका को 200 करोड़ देने की बात भी तय कर ली।

कोर्ट ने बेटे को दिया पिता के साथ रहने का आदेश

कोर्ट ने बेटे को दिया पिता के साथ रहने का आदेश

कोर्ट में मोनिका की ओर से वकील सुधीर नानावटी ने पक्ष रखा। उन्‍होंने स्‍थायी भरण-पोषण के लिए 200 करोड़ रुपए दिए जाने और राजीव मोदी की संपत्ति में मोनिका का कोई हक न होने की बात कही। इसके बाद दोनों पक्षों की बात सुनकर कोर्ट ने राजीव मोदी से 200 करोड़ देने की बात कही। साथ बेटे को पिता के साथ रहने का फैसला भी सुनाया। कोर्ट के फैसले के बाद राजीव मोदी ने अंबावाड़ी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में अकाउंट खुलवाकर उसमें 200 करोड़ रुपए जमा करवा दिए।

सादगी की मिसाल: आईएएस पति-पत्‍नी ने आंगनबाड़ी केंद्र में कराया बच्‍चे का दाखिलासादगी की मिसाल: आईएएस पति-पत्‍नी ने आंगनबाड़ी केंद्र में कराया बच्‍चे का दाखिला

मुंबई के बिजनेमैन की बेटी हैं मोनिका

मुंबई के बिजनेमैन की बेटी हैं मोनिका

मोनिका के पिता शंशिकांत गरवारे मुंबई के बड़े बिजनेसमैन हैं। गरवारे ग्रुप की पोलिस्टर कंपनी 18 देशों में प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती हैं। इसका वार्षिक टर्नओवर 2000 करोड़ का है। बताया जा रहा है कि मोनिका भी 1000 करो़ड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वहीं, राजीव मोदी भी देश के जाने-माने बिजनेसमैन हैं और उनका कंपनियों का टर्नओर पर हजारों करोड़ का है।

Comments
English summary
Cadila Pharmaceuticals Owner Rajiv Modi Pays Wife Rs 200 Crore For Divorce.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X