ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी, कश्मीर न जाने की दी हिदायत
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में जारी हलचल और अमरनाथ यात्रा को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। ब्रिटेन ने एडवाइजरी जारी कर नागरिकों को जम्मू-कश्मीर जाने से परहेज करने की हिदायत दी है।

दरअसल केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को लौटने को कहा गया है। दरअसल जम्मू कश्मीर में सुरक्षा जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई। अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को लौटने की सलाह दी गई। वहीं जम्मू कश्मीर में हालात को देखते हुए ब्रिटेन सरकार ने अपने नागरिकों कश्मीर न जाने की सलाह दी है। ब्रिटेन एफसीओ ने कहा कि ब्रिटेन के नागरिक आप जम्मू कश्मीर की यात्रा फिलहाल न करें और यदि आप जम्मू और कश्मीर में हैं, तो आपको सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने अपने नागरिकों को जो जम्मू कश्मीर में हैं उन्हें सलाह दी है कि वो स्थानीय अधिकारियों की सलाह का पालन करें।
गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने घाटी में 25000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी और अमरनाथ यात्रियों से कहा कि वह वापस लौट जाएं। वहीं मीडिया में खबरें आने लगी कि केंद्र ने 28 हजार अतिरिक्त जवानों को जम्मू-कश्मीर भेजने का फैसला किया है। अटकलें लगाई जाने लगी कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से 35A हटाने की तैयारी कर रही है।