
आईपीएल सट्टेबाजी: अरबाज और साजिद खान के बाद बुकी सोनू जालान ने लिया बड़े कारोबारी का नाम
मुंबई। आईपीएल में सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार किए गए बुकी सोनू जालान ने बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और साजिद खान के बाद बड़े बिल्डर अमित जालान का नाम भी लिया है। सोनू के नाम लेने के बाद ठाणे पुलिस ने अमित जालान को समन जारी कर जांच में शामिल होने को कहा है। अमित से भी अब मामले में पूछताछ होगी।

एक दिन पहले ही बुकी सोनू जालान ने ठाणे क्राइम ब्रांच के एंटी एक्स्टॉर्सन सेल के सामने बॉलिवुड के फिल्ममेकर साजिद खान पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि उन्होंने साल 2008 में खेले गए क्रिकेट मैच में सट्टा लगाया था। जालान से मिली जानकारी के आधार पर ही ठाणे पुलिस ने बीते हफ्ते रबाज खान को तलब किया था और उनसे पूछताछ की थी।
15 मई को डोंबिवली से चलने वाली एक सट्टेबाजी रैकेट में चार की गिरफ्तारी हुई थी, जिसे सोनू जालान नाम का बुकी चला रहा था। उससे पूछताछ के दौरान ही अरबाज खान और दूसरे लोगों का नाम भी सामने आया। सोनू जालान जालान आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी को लेकर पहले भी पुलिस की रडार पर हा है। उसे 2012 में भी गिरफ्तार किया था, तब भी पूछताछ में उसने सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक श्रीलंका के खिलाड़ी के साथ मिल करोड़ों की सट्टेबाजी और फिक्सिंग की बात कही थी।
कौन है बुकी सोनू जालान, इस मैच फिक्सर के बारे में जानिए 5 बड़ी बातें