क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#SalmanVerdict काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा: जानिए 1998 से अब तक क्या हुआ

Google Oneindia News

Recommended Video

Salman Khan पर Jodhpur Court सुनाएगी फैसला, जानें क्या है Blackbuck Poaching Case । वनइंडिया हिंदी

जयपुर। काले हिरण के शिकार के करीब 20 साल पुराने मामले में जोधपुर की अदालत ने गुरुवार को सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई। अब सलमान खान को जोधपुर जेल जाना होगा। इस मामले में आज कोर्ट ने सलमान को तो दोषी करार दे दिया लेकिन इसके साथ अन्य सभी आरोपियों अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बू और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया है। 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी, इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

आइए विस्तार से जानते हैं कि ये पूरा मामला था क्या...

साल 1998

साल 1998

दरअसल ये बात आज से करीब 20 साल पुरानी है, जब राजस्थान के जोधपुर में सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्र मशहूर निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान इन सब पर आरोप लगा कि इन्होंने काले हिरण का शिकार किया था, जो संरक्षित वन्यजीवों की श्रेणी में आता है। इसके बाद सलमान खान अरेस्ट भी हुए थे और पुलिस ने सलमान के रूम से एक रिवॉल्वर और राइफल भी बरामद की थी। जिनका लाइसेंस पीरियड खत्म हो चुका था।

15 अक्टूबर, 1998

15 अक्टूबर, 1998

इसके बाद 15 अक्टूबर, 1998 को वन अधिकारी ललित बोड़ा ने इस मामले में जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में सलमान खान के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। जिसमें ये कहा गया कि सलमान खान ने 1-2 अक्टूबर, 1998 की रात कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हिरणों का शिकार किया था।

सलमान पर आरोप

सलमान पर आरोप

बिश्नोई समाज का कहना है कि जब गोलियों की आवाज सुनकर वो लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां दो काले हिरण मृत पड़े थे, गांव वालों के बयान के मुताबिक सलमान ने ही दोनों को मारा है, जबकि बाकी उनके साथी ने उन्हें उकसाने का काम किया था।

सलमान खान पर चार केस

सलमान खान पर चार केस

  • काला हिरण शिकार मामले में कुल चार केस दर्ज हुए थे।
  • सलमान पर मथानिया और भवाद में काले हिरण के शिकार के दो अलग-अलग मामले
  • कंकाणी में दो काले हिरण शिकार मामला
  • और लाइसेंस समाप्त हो जाने के बाद भी रायफल रखने (आर्म्स एक्ट) का आरोप।
  • 17 फरवरी 2006

    17 फरवरी 2006

    सलमान खान को पहली बार 17 फरवरी 2006 के दिन एक साल की सजा हुई, इसके बाद एक हिरण के शिकार के मामले में सलमान को 10 अप्रैल 2006 को पांच साल की सजा हुई, जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा लेकिन 8 दिन बाद वह जोधपुर हाईकोर्ट से बेल पर छूट गए थे।

    18 दिन जोधपुर जेल में थे सलमान

    18 दिन जोधपुर जेल में थे सलमान

    हिरण शिकार के तीन मामलों में अब तक सलमान खान 18 दिन जोधपुर जेल में रह चुके हैं, शिकार के मामले में सलमान को वन विभाग ने सबसे पहले 12 अक्टूबर 1998 में हिरासत में लिया था, इसके बाद सलमान 17 अक्टूबर तक पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहे।

    4 जनवरी 2018 को सुनवाई पूरी

    4 जनवरी 2018 को सुनवाई पूरी

    काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने 4 जनवरी 2018 को सुनवाई पूरी कर ली थी लेकिन इस मामले में फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था, जिसमें आज सलमान दोषी करार हुए हैं और बाकी सब दोषमुक्त। जोधपुर कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें: काला हिरण केस: सलमान खान दोषी करार, अन्य सभी आरोपी बरीयह भी पढ़ें: काला हिरण केस: सलमान खान दोषी करार, अन्य सभी आरोपी बरी

Comments
English summary
A Jodhpur Court on Thursday (April 5) convicted Bollywood actor Salman Khan in the blackbuck poaching case. Bollywood actors Saif Ali Khan, Sonali Bendre, Tabu and Neelam, who were the co-accused in the case, have been acquitted.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X