पश्चिम बंगाल में BJP करेगी आस्था की सवारी! दुर्गा पूजा के बाद राज्य में रथ यात्रा निकालने की तैयारी
नई दिल्ली। लोकसभा चुानाव 2019 को लेकर बीजेपी ने कई मोर्चों पर अपनी तैयारी शुरु कर दी है। जहां उत्तर प्रदेश में बीजेपी अपने 2014 के प्रदर्शन को दोहराने के लिए काम कर रही है तो वहीं पार्टी उन राज्यों को भी टारगेट करने की कोशिश में है जहां अब तक उसका प्रदर्शन बिल्कुल भी ठीक नहीं रहा है। ऐसा ही एक राज्य पश्चिम बंगाल है जहां बीजेपी अपनी जमीन तलाश रही है। बीजेपी के लिए दशकों से बंजर रही इस जमीन पर पिछले लोकसभा चुनाव में उम्मीद के कुछ अंकुर फूटे थे। इस वक्त बीजेपी के पास लोकसभा में पश्चिम बंगाल से दो सांसद हैं।

2014 के बाद पश्चिम बंगाल में अभी तक हुए उप चुनाव और पंचायत के चुनावों में भले ही बीजेपी को बहुत बड़ी सफलता ना मिली हो लेकिन इन चुनावों में जिस तरह से उसका वोट प्रतिशत बढ़ा है उसने बीजेपी की उम्मीद जगा दी है कि अगर पार्टी जमीनी स्तर पर और कुछ खास मुद्दों को लोगों के बीच ले जाएगी तो उसे बड़ी सफलता मिल सकती है।

आस्था के रथ पर सवारी
बीजेपी पश्चिम बंगाल मे रथ यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि ये यात्रा दुर्गा पूजा यानी 19 अक्टूबर के बाद निकाली जा सकती है। 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस रथ यात्रा के जरिए पार्टी अपने संगठन के आधार और लोगों के बीच अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए इस्तेामाल करना चाहती है। पार्टी रथ यात्रा का नाम 'पोरिवोर्तन यात्रा' यानी परिवर्तन यात्रा रखने पर विचार कर रही है।

बीजेपी के पास सिर्फ दो सीटें
पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से अभी बीजेपी के पास केवल दो ही सीटें हैं। दार्जिलिंग से एस एस अहलूवालिया और असंसोल से बाबुल सुप्रियो सांसद हैं और दोनों ही नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री हैं। इसके अलावा महाभारत टीवी धारावाहिक की द्रौपदी से प्रसिद्ध हुई अभीनेत्री रूपा गांगुली राज्यसभा में राज्य से मनोनीत सदस्य हैं। रूपा राज्य में लगातार ममता बनर्जी की नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं। लोकसभा की 42 सीटों में से इस वक्त टीएमसी के पास 34, कांग्रेस के पास 4, सीपीएम के पास 2 और बीजेपी के पास भी दो ही सीटे हैं।
ये भी पढ़ें:-राजस्थान जीतने के लिए अमित शाह का ये 'एक्सक्लूसिव प्लान' हुआ लीक, इस तरह जिताएंगे बीजेपी को

पश्चिम बंगाल से बड़ी उम्मीद
पश्चिम बंगाल उन महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है जहां न केवल बीजेपी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है बल्कि वो इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रही है। राज्य की टीएमसी सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर बीजेपी रथ यात्रा की तैयारी कर रही है। इस यात्रा को लेकर इस तरह से प्लान किया जा रहा है कि यात्रा कहां से, किसके द्वारा और कब शुरू की जाएगी ताकि ये लोकसभा चुनाव के नजीदक आने तक चलती रही। पार्टी का प्लान राज्य के हर मतदाता से संपर्क करने का है। पार्टी के लोगों का दावा है कि उन्हें राज्य के लोगों का समर्थन मिल रहा है।

NRC भी होगा मुद्दा
बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से पिछले दिनों राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई उसके बारे में लोगों को बताना जरूरी है। पार्टी पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाएगी इसके अलावा पार्टी के लिए नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन भी एक बड़ा मुद्दा रहेगा।
ये भी पढ़ें:- बदले जन धन खाते के कई नियम: 10000 तक निकासी और बीमा राशि बढ़ाकर की गई 2 लाख
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!