क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा में बीमार सीएम मनोहर पर्रिकर का विकल्‍प तलाशने में जुटी बीजेपी! अमित शाह ने जायजा लेने के लिए भेजा टीम

Google Oneindia News

गोवा। बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बीजेपी के प्रमुख अमित शाह को फोन करके राज्य के लिये दूसरी व्यवस्था करने को कहा है। पर्रिकर ने भाजपा नेतृत्व से कहा है कि वह राज्य में मौजूदा परिस्थिति में चाहे तो गोवा में नया मुख्यमंत्री बना सकती है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जल्द गोवा जाकर हालात का जायजा लेंगे। खबर है कि बीजेपी के पर्यवेक्षक संगठन महासचिव रामलाल और वरिष्ठ नेता बी एल संतोष को गोवा भेजा जा रहा है। केंद्रीय टीम गोवा पहुंचकर वहां की स्थिति के मुताबिक कोई विकल्‍प तलाशने की कोशिश करेगी जब तक कि पर्रिकर की हेल्थ को लेकर स्थिति साफ नहीं हो जाती।

गोवा में बीमार सीएम मनोहर पर्रिकर का विकल्‍प तलाशने में जुटी बीजेपी! अमित शाह ने जायजा लेने के लिए भेजा टीम

सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे पर्रिकर ने पार्टी अध्‍यक्ष के सामने सामान्‍य रूप से काम कर पाने में असमर्थता जताई है। वहीं गोवा की भाजपा इकाई ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अस्पताल में भर्ती होने की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को अपनी राज्य-स्तरीय कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित की।अपनी मेडिकल जांच के बाद सात सितंबर को अमेरिका से लौटे पर्रिकर को गुरुवार की शाम में उत्तर गोवा जिले के कैंडोलिम में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़ें- मानव विकास सूचकांक में एक पायदान ऊपर चढ़ 130वें स्थान पर पहुंचा भारतइसे भी पढ़ें- मानव विकास सूचकांक में एक पायदान ऊपर चढ़ 130वें स्थान पर पहुंचा भारत

गोवा की गठबंधन सरकार की स्थितियों में नए नेता का चुनाव आसान नहीं है। ऐसे में केंद्रीय महासचिव संगठन रामलाल व संयुक्त मंत्री बीएल संतोष पणजी जाकर पर्रिकर के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे और संभावित बदलाव की स्थितियों की समीक्षा भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार, पर्रिकर ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से बात की थी। इसके बाद ही यह चर्चाएं तेज हो गई हैं। चूंकि गोवा में पर्रिकर सरकार के गठन में गडकरी मुख्य भूमिका में थे। ऐसे में संभावित बदलाव में सभी को साथ रखने में ही उनकी अहम भूमिका होगी।

Comments
English summary
BJP To "Explore Alternatives" In Goa After Manohar Parrikar Call: Sources.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X