क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैलट पेपर से चुनाव कराने को लेकर भाजपा चर्चा के लिए तैयार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लगातार चुनावों के बाद जिस तरह से ईवीएम पर तमाम विपक्षी दल सवाल खड़े करते रहे हैं, उसपर आखिरकार भाजपा ने बड़ा बयान दिया है। पार्टी ने साफ किया है कि वह इस मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि अगर सभी दल वापस फिर से बैलट बॉक्स के जरिए वोट करने के पक्ष में हैं तो हम इस पर बहस के लिए तैयार हैं। पार्टी की ओर से कहा गया है कि सभी दल अगर बैलट बॉक्स के लिए तैयार हो जाते हैं तो हम ईवीएम की जगह बैलट के लिए तैयार हैं।

evm

कांग्रेस ही लाई थी ईवीएम का प्रस्ताव

भाजपा के विचार में यह बड़ा बदलाव यूपी उपुचनाव में बड़ी हार के बाद आया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वह एक बार फिर से ईवीएम की जगह बैलट बॉक्स के जरिए वोटिंग कराए। कांग्रेस की अपील के एक दिन बाद ही भाजपा की ओर से यह बयान आया है। पार्टी के महासचिव राम माधव ने कहा कि मैं कांग्रेस को यह याद दिलाना चाहता हूं कि बैलट पेपर की बजाए ईवीएम के जरिए वोट कराने का फैसला आपसी सहमति से कांग्रेस के कार्यकाल में लिया गया था। लेकिन आज अगर कांग्रेस चाहती है कि हमे फिर से बैलट की ओर लौटना चाहिए तो तमाम पक्षों से बाद करने के बाद हम इसपर बहस के लिए तैयार हैं।

तमाम दलों ने खड़ा किया था सवाल

आपको बता दें कि तमाम विपक्षी दलों ने ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हुए इसकी सत्यता पर सवाल खड़ा किया था। उनका आरोप था कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिसकी वजह से तमाम विपक्षी दलों ने ईवीएम की बजाए बैलट पेपर से वोट कराने की मांग की थी। जिसमे सपा, बसपा, कांग्रेस, आप सहित अन्य दल भी शामिल हैं।

मायावती ने दी थी चुनौती

कांग्रेस की ओर से पार्टी के अधिवेशन में यह प्रस्ताव भी पास किया गया है कि ईवीएम की जगह बैलट पेपर से वोट होना चाहिए। इसके लिए पार्टी की ओर से कई अन्य देशों का उदाहरण पेश किया गया। पार्टी का कहना है कि एक बार फिर से बैलट पेपर के जरिए वोट कराने से लोगों का चुनाव की प्रक्रिया में भरोसा कायम होगा। इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि अगर भाजपा में दम है तो वह बैलट पेपर से वोट कराकर दिखाए। यूपी में भाजपा को 403 में से 325 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

इसे भी पढ़ें- आखिर कैसे ध्वस्त हुआ योगी आदित्यनाथ का किला, इन आंकड़ों से हुआ खुलासा

English summary
BJP says it is ready to return back to ballot paper after consensus and discussion. Congress had written to Election commission for the ballot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X