क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी के असली कद्दावर कब करेंगे आत्मसमर्पण

|
Google Oneindia News

giriraj singh
पटना: व‍िवादास्पद बयान देने के बाद झारखंड में गैर-जमानती वारंट जारी होने के मामले में बिहार की नवादा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह आज अदालत के समक्ष कब आत्मसर्मपण करेंगे ? बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा था कि वह छुप नहीं रहे हैं, और जल्द ही आत्मसमर्पण करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि वह बिहार या झारखंड की अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे उन्होंने इस बारे में बताने से इनकार कर दिया था।उल्लेखनीय है कि गत 18 अप्रैल को बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य और नवादा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पटना हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा था कि देश में जो लोग नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं वे पाकिस्तान परस्त हैं और उनके लिए हिंदुस्तान में रहने की जगह नहीं है।

विशेष कार्यपालक पदाधिकारी दुर्गादत्त झा द्वारा गत 21 तारीख की रात्रि में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पटना हवाई अड्डा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। इससे पूर्व 18 अप्रैल को गिरिराज सिंह, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ झारखंड के देवघर के मोहनपुर थाने में नेताओं के खिलाफ गत 20 अप्रैल को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

गिरिराज के उस विवादास्पद बयान के बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र ने उन लोगों को सब्सिडी दी, जिन्होंने गाय के मांस का निर्यात किया और उन लोगों पर कर लगाया, जिन्होंने गाय को पाला-पोसा।

यह भी पढ़ें - ये है जश्न नामांकन का

देवघर के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट सह उपनिर्वाचन अधिकारी जय ज्योति सामंत के निर्देश पर गिरिराज सिंह, नितिन गडकरी, गोड्डा से भाजपा के उम्मीदवार निशिकांत दूबे और मोहनपुर में आयोजित चुनावी सभा के दौरान मंच पर आसीन अन्य लोगों के खिलाफ गत 20 अप्रैल को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गिरिराज ने अपने भाषण में कहा था कि जो लोग भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं उन्हें चुनाव के नतीजे आने के बाद पाकिस्तान जाना होगा।

गिरिराज के खिलाफ विवादास्पद बयान देने को लेकर झारखंड के बोकारो में भी उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई। चुनाव आयोग ने गिरिराज के विवादस्पद बयान को लेकर उनके बिहार एवं झारखंड में जनसभा करने, जुलूस निकालने, रैली और रोड शो करने पर रोक लगा दी थी। आयोग ने गिरिराज को अलग से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

आयोग ने कहा कि इन दोनों राज्यों में जिला प्रशासन भाजपा नेता गिरिराज सिंह को जनसभा करने, जुलूस निकालने, रैली और रोड शो की इजाजत नहीं दें। इसी के साथ आज भाजपा के मोदी नामांकन दिवस पर यह पार्टी के लिए थोड़ी असहज स्‍िथत‍ि पैदा हो सकती थी, अगर स‍िंह आज सरेंडर करते।

Comments
English summary
BJP'S controversial face Giriraj Singh will now surrender over order of Election Commission.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X