क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात चुनाव: बीजेपी की पहली लिस्ट में 13 पटेलों को टिकट, बगावती कांग्रेसियों को तरजीह

लिस्ट को देखने से ये पता चलता है कि पहली लिस्ट में कोई बड़ा फेरबदल नहीं किया गया है। करीब-करीब सभी पुराने विधायकों को टिकट दिया है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

Recommended Video

Gujarat Assembly Elections: BJP ने जारी की 70 Candidates की list । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट की खास बात ये है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले 5 विधायकों को टिकट दिया गया है। पटेलों पर खास मेहरबानी दिखाई गई है। 70 में 13 पटेलों को टिकट बांटे गए हैं।मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी राजकोर्ट पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे, जबकि डिप्‍टी सीएम नितिन पटेल मेहसाणा से चुनाव लड़ेंगे। गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतूभाई वघानी भावनगर पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे।

गुजरात चुनाव: बीजेपी की पहली लिस्ट, 13 पटेलों को टिकट, बगावती कांग्रेसियों को तरजीह

लिस्ट को देखने से ये पता चलता है कि पहली लिस्ट में कोई बड़ा फेरबदल नहीं किया गया है। करीब-करीब सभी पुराने विधायकों को टिकट दिया है। इस लिस्ट में उन लोगों में टिकट की रेवड़ियां बांटी गई है जो बीते दिनों राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत करते बीजेपी का समर्थन किया था। गुजरात बीजेपी 70 की लिस्ट में 5 ऐसे उम्मीदवार हैं जो कांग्रेस छोड़कर आए हैं।

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अपनी परंपरागत सीट राजकोट पश्चिम से इस बार भी उम्मीदवार बनाए गए हैं, वहीं नितीनभाई पटले को मेहसाणा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। जीतुभाई वाघाणी को भावनगर पश्चिम, वासणभाई आहिर को अंजार, शंकरभाई चौधरी को वाव, परबत पटेल को थराद और केशाजी चौहाण को दीयोदर से प्रत्याशी बनाया गया है।

आपको बता दें कि 182 सीट वाले विधानसभा में दो चरणों में वोट पड़ने हैं। बीजेपी ने अपने 70 उम्मीदवार के नाम का एलान किया है। कांग्रेस ने अबतक एक भी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव कमेटी ने इन नामों की घोषणा की। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित बीजेपी चुनाव कमेटी से जुड़े दूसरे सदस्य मौजूद रहे। राज्‍य में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से दोनों चरणों के मतदान के लिए कुल 50,128 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इन पर राज्य के 4.33 करोड़ मतदाता वीवीपेट युक्त ईवीएम के जरिये मतदान कर सकेंगे। आयोग द्वारा राज्य में पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित 182 मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे. हर विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का एक पोलिंग बूथ होगा।

गुजरात: भाजपा ने 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, देखें पूरी लिस्टगुजरात: भाजपा ने 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, देखें पूरी लिस्ट

Comments
English summary
BJP releases first list of candidates for Gujarat polls, 13 patel candidate got ticket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X