क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्‍मू-कश्‍मीर में अशांति के लिए नेहरू जिम्‍मेदार, रसोई पार्टी है कांग्रेस: जितेंद्र सिंह

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर की वर्तमान समस्या के लिये कांग्रेस की विभिन्न सरकारों और जवाहरलाल नेहरू सरकार के दौर की बड़ी गलती को जिम्मेदार ठहराया। केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर की वर्तमान समस्या के लिये कांग्रेस की विभिन्न सरकारों और जवाहरलाल नेहरू सरकार के दौर की बड़ी गलती को जिम्मेदार ठहराया। जम्मू कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 356 लगाये जाने संबंधी सांविधिक संकल्प पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के दुख को सभी महसूस करते हैं? चाहे वे किसी भी विचारधारा के क्यों न हों ।

जम्‍मू-कश्‍मीर में अशांति के लिए नेहरू जिम्‍मेदार, रसोई पार्टी है कांग्रेस: जितेंद्र सिंह

उधमपुर से सांसद एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्य में वर्तमान स्थिति के लिये कांग्रेस की सरकारों और नेहरू युग की ''बड़ी गलती'' को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इनकी लगातार बनने वाली सरकारों ने राज्य में बड़ी गलतियां कीं । उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के अन्य हिस्सों को देखा, उस तरह से यदि उन्हें कश्मीर देखने दिया गया होता, तब स्थिति ऐसी नहीं होती । उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद 2015 में भाजपा और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाया।

हमारी विचारधारा अलग थी, जनता ने किसी को बहुमत नहीं दिया था। जनादेश था कि हम पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनायें। विचारधारा अलग होने और मतभेद होने पर भी हमने सरकार को चलाया और देश की प्रजातंत्र की परंपरा को निभाया। सिंह ने कहा कि भाजपा और पीडीपी गठबंधन के केंद्र में 'विकास' था लेकिन तीन साल बाद जब जनता से यह बात आई कि गठबंधन का एजेंडा ठीक से नहीं बढ़ रहा है तब हम गठबंधन से अलग हो गए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने जनता के मार्गदर्शन से सरकार बनाई और जनता की बात पर ही अलग हुए ।

Comments
English summary
Union Minister Jitendra Singh on Friday blamed former Prime Minister Jawaharlal Nehru for the crisis in Jammu and Kashmir, saying if he had not interfered in the functioning of Sardar Patel (then Home Minister), the situation would have been different in the state.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X