विधानसभा चुनावी तैयारी को लेकर दिल्ली में BJP की बैठक शुरू, पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे संबोधित
BJP Meeting OF national functionaries:भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के लिए दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं। भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है। बैठक लगभग रविवार (21 फरवरी) को 11.30 बजे शुरू हुई है। ये बैठक पांच बजे तक चलेगी। राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनडीएमसी सेंटर पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा कर रहे हैं।पीएम नरेंद्र मोदी इस बैठक को संबोधित करेंगे।

कोरोना महामारी के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की ये पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में बीजेपी के राज्यों के अध्यक्षों के अलावा प्रदेश प्रभारी, सह-प्रभारी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) भी हिस्सा लेंगे। बीजेपी ने ये बैठक पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा की चुनावी तैयारी पर चर्चा के लिए बुलाई है।