क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP वरिष्ठ नेता ने बंगाली एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराई FIR,'हिन्दुओं' को ठेस पहुंचाने के आरोप पर दी सफाई

BJP के वरिष्ठ नेता ने बंगाली एक्ट्रेस सायानी घोष के खिलाफ दर्ज कराई FIR,'हिन्दुओं' को ठेस पहुंचाने के आरोप पर दी सफाई

Google Oneindia News

BJP Leader Files Case Against Bengal Actor Saayoni Ghosh: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय (Tathagata Roy) ने ट्विटर पर एक मीम (Meme) शेयर करने को लेकर बंगाली अभिनेत्री सायोनी घोष के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज करा बीजेपी नेता तथागत रॉय ने आरोप लगया है कि सियानी घोष द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए मीम से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। (sentiments of Hindus) वहीं बंगाली एक्ट्रेस सायोनी घोष ने दावा किया है कि उनका ये मीम वाला ट्वीट फरवरी 2015 का है, जो उन्होंने शेयर नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि ये उन शरारती लोगों का काम है, जिन्होंने उनका अकाउंट हैक किया था।

Saayoni Ghosh

तथागत रॉय ने सायानी घोष को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, ''आप ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295A का उल्लंघन किया है। अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ।'' इस ट्वीट के साथ तथागत रॉय ने शिकायत की कॉपी भी साझा की है।

सायोनी घोष आप पहले ही कोलकाता पुलिस को सूचित कर चुके हैं। शिकायक की कॉपी इसके साथ अटैच है। इस बीच गुवाहाटी के एक व्यक्ति ने मुझे बताया कि उसकी धार्मिक भावनाओं को आपके द्वारा शेयर किए गए मीम ने आहत किया है। जिसके बाद वो शिकायत दर्ज कर रहा है। । मुझे उम्मीद है कि असम पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेगी और आपका रिमांड मांगेगी।

सायोनी घोष का दावा- मेरा ट्वविटर अकाउंट हो गया था हैक

सायोनी घोष ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा, '' ये पोस्ट फरवरी 2015 का है, जो मेरे संज्ञान में लाया गया है। मैंने खुद इसे देखा है ये बेहद अप्रिय और आपत्तिजनक है। लेकिन ये मैंने नहीं किया है। ये उस वक्त किया गया है, जब मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।''

सायोनी घोष ने कहा कि वह ट्विटर पर 2010 में आई थीं। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने ट्विटर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था। जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला था कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने कहा कि जिसके बाद 2017 में उन्होंने ट्विटर पर वापसी की थी। एक्ट्रेस सायोनी घोष ने दावा किया है कि उन्होंने अधिकतर पोस्ट को डिलीट कर दिया था लेकिन कुछ गैर जरूरी पोस्ट उनसे छूट गए थे।

ये भी पढ़ें- 'अब योगदान की बारी हमारी है...', राम मंदिर निर्माण के लिए अक्षय कुमार ने चंदा देकर फैन्स से की ये अपीलये भी पढ़ें- 'अब योगदान की बारी हमारी है...', राम मंदिर निर्माण के लिए अक्षय कुमार ने चंदा देकर फैन्स से की ये अपील

Comments
English summary
BJP Leader Tathagata Roy Files Case Against Bengal Actor Saayoni Ghosh due to hurt sentiments of Hindus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X