क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान में भाजपा ने सभी 200 सीटों पर किया सर्वे, इसी के आधार पर दिए जाएंगे टिकट

By Vinod Kumar Shukla
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में टिकट बंटवारे से पहले विधानसभा-वार सर्वे किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा का राजस्थान चुनाव के लिए प्रभारी बनाए जाने के बाद ये सर्वे शुरू कराया था। सभी 200 विधानसभाओं पर ये सर्वे किया गया। सर्वे का डाटा आ जाने के बाद राज्य में उम्मीदवीरों के नामों पर चर्चा शुरू हो गई है।

राज्य में भाजपा नेताओं के नामों के फाइनल करने के बाद नामों को दिल्ली में पार्टी की इलेक्शन कमेटी के पास भेजा जाएगा। हालांकि इस सब में लग रहा है कि भाजपा की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में देर हो जाएगी। भाजपा सूत्रों का कहना है कि सर्वे के बाद जो डाटा मिला है, उसके हिसाब से उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा आखिरी स्टेज में हैं और जल्द नामों की लिस्ट जारी की जाएगी। ज्यादातर नामों पर बुधवार को मुहर लग सकती है।

<strong>मालेगांव ब्लास्ट: कर्नल पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा समेत सात पर आतंकी साजिश और हत्या के आरोप तय</strong>मालेगांव ब्लास्ट: कर्नल पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा समेत सात पर आतंकी साजिश और हत्या के आरोप तय

राज्य में अपने आतंरिक सर्वे के बाद भाजपा खुश है। सूत्रों के मुताबिक, 2008 में एंटी इनकेंबेंसी के बावजूद भाजपा ने 79 सीटें जीती थीं। पार्टी ने 70 सीटों पर एक ही नाम भेजने का फैसला किया है। जिन सीटों पर पार्टी दोबारा अपने सिटिंग विधायक को टिकट दे रही है, वहां दो नाम भजे जा रहे हैं। वहीं जिन सीटों पर पार्टी कमजोर है या जाति समीकरण सटीक नहीं हैं, वहां तीन नाम भेजे जा रहे हैं।

पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों की जयपुर में बैठक चल रही हैं, नामों पर चर्चा के बाद नाम आलाकमान को भेज दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर सहित पार्टी का शीर्ष प्रदेशस्तरीय नेतृत्व नामों को फाइनल करने के लिए मंथन में जुटा है।

<strong>छत्तीसगढ़: दूरदर्शन टीम पर हमले के बाद नक्सली मौके पर छोड़ गए ये पोस्टर</strong>छत्तीसगढ़: दूरदर्शन टीम पर हमले के बाद नक्सली मौके पर छोड़ गए ये पोस्टर

Comments
English summary
bjp Fresh constituency wise survey in Rajasthan list finalised after data churning
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X