ममता बनर्जी के खिलाफ BJP पहुंची चुनाव आयोग, आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत
कोलकाता। बीजेपी ने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत की है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल ने कोलकाता में मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत में कहा है कि हुगली में समय खत्म होने के बाद चुनाव प्रचार कर रही थीं।

इसके साथ ही बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने फेरी मार्ग को सील करने, नंदीग्राम में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ओसी नंदीग्राम और टीएमसी एजेंट के रूप में काम कर रहे अन्य अधिकारियों को हटाने के साथ ही धारा 144 लागू करने की मांग की है।
अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग
इसके साथ ही बीजेपी ने एक अन्य शिकायत में चुनाव आयोग से बीरभूम जिले की बोलपुर चुनाव क्षेत्र में टीएमसी के एजेंट के रूप काम कर रहे भ्रष्ट और पक्षपात करने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने और तुरंत ट्रांसफर की मांग की है।
बीजेपी ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी ने शिकायत में "टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भारत निर्वाचन आयोग के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर मतदाताओं को गलत सूचना देकर गुमराह करने" का आरोप लगाया है।
ममता बनर्जी ने लगाया आरोप
वहीं बीजेपी ने जहां एक के बाद टीएमसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है वहीं ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर उन्हें न सुनने का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने कहा "हम हर दिन चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे हैं लेकिन वे हमारी नहीं सुनते हैं। वे केवल वही सुनते हैं जो बीजेपी कहती है। मैने चुनाव आयोग को इतना असहाय कभी नहीं देखा।"
ममता की BJP के खिलाफ एकजुट होने की अपील, सोनिया, पवार समेत विपक्षी नेताओं को पत्र