क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार: दरभंगा में कारोबारी की हत्या के बाद मामले की जांच के लिए SIT का गठन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार में एक बार फिर से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। यहां दरभंगा में दिनदहाड़े एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कारोबारी केपी शाही को एनएच 57 पर अचानक से अपराधियों ने हमला कर दिया और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एडीजी (कानून-व्यवस्था) संजीव कुमार सिंघल ने मामले की एसआईटी जांच के आदेश दे दिए हैं।

sit

संजीव कुमार सिंघल ने बताया कि घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि हाजीपुर हत्याकांड की हर पहलू से जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि बिहार में पिछले तीन दिनों के भीतर यह लगातार तीसरे कारोबारी की हत्या है। दरभंगा में केपी शाही पर उस वक्त हमला हुआ जब वह रानीपुर के पास नेशनल हाईवे पर अपने ऑफिस जा रहे थे। शाही पर हुए हमले के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में हाईवे को जाम कर दिया। लोग इस बात की मांग कर रहे थे कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए। वहीं दरभंगा की एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाएगा, हम मामले की जांच कर रहे हैं।

गौरतलब है कि केपी शाही से पहले वैशाली में कारोबारी गुंजन खेमका को अपराधियों ने गोली मार दी। इसके बाद शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में एक ठेकेदार की हत्या कर दी गई। शनिवार को दिन में दरभंगा में केपी शाही को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। कारोबारियों की लगातार हुई हत्याओं से अब बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। शनिवार को ही गया में पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले पिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिमरी मोड़ के पास अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के नाम हुए फाइनल, भूपेश बघेल ने राज्यपाल से शपथ ग्रहण के लिए मांगा समय

Comments
English summary
Bihar: businessman killed in Darbhanga SIT has been formed to probe the murder.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X