क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BigBasket के 2 करोड़ यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक, डार्क वेब पर 30 लाख रुपये में बिक रहा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अगर आप ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर बिग बास्‍केट (BigBasket) से सामान ऑर्डर करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। जी हां BigBasket के डेटा पर साइबर अटैक की खबर है। जानकारी के मुताबिक चीनी निवेश वाली कंपनी बिग बास्‍केट के करीब 2 करोड़ ग्राहकों का डेटा लीक हो गया है और उसे डार्क वेब पर 40 हजार डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) में बेचा जा रहा है। ग्राहकों के जो डाटा लीक हुए हैं उनमें नाम, पता, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, पासवर्ड, पिन, कॉन्‍टैक्‍ट नंबर, आईपी एड्रेस और लोकेशन जैसी महत्वपूर्ण डीटेल शामिल हैं।

Recommended Video

Big Basket से 2 करोड़ यूजर्स का Data Leak, लिस्ट में नाम और पता भी | वनइंडिया हिंदी
BigBasket के 2 करोड़ यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक, डार्क वेब पर 30 लाख रुपये में बिक रहा

अमेरिका स्थित साइबर सिक्योरिटी इंटेलीजेंस फर्म साइबल इंक ने यह जानकारी दी है। बेंगलुरु की एक कंपनी ने वहीं के साइबर सेल में इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद बिग बास्‍केट डाटा लीक होने के दावों की जांच में जुटी है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि हमारे लिए ग्राहकों की प्राइवेसी सबसे पहली प्राथमिकता है। हम ग्राहकों का फाइनेंशियल डाटा स्टोर नहीं करते हैं, जिनमें क्रेडिट कार्ड नंबर्स आदि शामिल हैं। हमें विश्वास है कि ग्राहकों का फाइनेंशियल डाटा सिक्योर है।

आपको बता दें कि हाल ही में टाटा ग्रुप इस इस बिग बास्‍केट कंपनी को खरीदने की बात कर चुकी है। नौ साल पुराने BigBasket में चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलिबाब, मिरे एसेट-नावेर एशिया ग्रोथ फंड और ब्रिटिश कंपनी सीडीसी ग्रुप का निवेश है।

क्‍या होता है डार्क वेब

जिस इंटरनेट को हम जानते हैं या इस्तेमाल करते हैं वह संपूर्ण वेब का सिर्फ 4% हिस्सा है बाकी का 96 फीसदी हिस्सा पूरी तरह से छुपा हुआ है जिसे हम डार्क वेब या डार्क नेट के नाम से जानते हैं। डार्क वेब इंटरनेट कि वह काली दुनिया है जहां दुनिया भर के गैर कानूनी काम होते हैं। अगर सरल भाषा में कहें तो डार्क वेब इंटरनेट का वह हिस्सा है जिसे Google जैसे पारंपरिक सर्च इंजन के माध्यम से एक्सेस नहीं किया जा सकता है।

डार्क वेब पर मौजूद किसी भी चीज़ को इंटरनेट सर्च में नहीं देखा जा सकता है। इससे अपनी पहचान गुप्त रखने में मदद मिलती है। डार्क वेब, वेब का ही एक हिस्सा है जो एक व्यापक रूप से काम करता है जिसमें आपके बैंक स्टेटमेंट जैसी चीजें भी शामिल हैं जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं लेकिन सामान्यीकृत इंटरनेट खोजों में नहीं ढूंढी जा सकती। डार्क वेब उपयोगकर्ता नियमित वेब को सर्फेस वेब के रूप में संदर्भित करते हैं।

मिर्जापुर-2 से हटेगा ये 'खास' सीन, प्रोड्यूसर्स ने मांगी सुरेंद्र मोहन पाठक से माफी, जानिए पूरा मामलामिर्जापुर-2 से हटेगा ये 'खास' सीन, प्रोड्यूसर्स ने मांगी सुरेंद्र मोहन पाठक से माफी, जानिए पूरा मामला

Comments
English summary
BigBasket faces data breach, personal info of 2 crore users being sold on dark web
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X