भंडारा अग्निकांड: घटनास्थल पर पहुंचे सीएम उद्धव, महाराष्ट्र के सभी अस्पतालों में फायर ऑडिट का आदेश
Bhandara Hospital Fire Update: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां जिला अस्पताल में आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से 10 मासूम बच्चों की मौत हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री शनिवार को ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे, जबकि रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी वहां पहुंचे। साथ ही अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया।

घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए सीएम उद्धव ने कहा कि पिछले साल जो कोरोना महामारी पूरे देश में फैली, उससे हमारे स्वास्थ्य सिस्टम पर बहुत ज्यादा लोड था। इस मामले को राज्य सरकार गंभीरता से ले रही है, जिस वजह से घटना के तुरंत बाद जांच के आदेश दे दिए गए। संभागीय आयुक्त के नेतृत्व वाली जांच समिति ही लापरवाह लोगों की पहचान करेगी। इसके अलावा सीएम ने राज्य के सभी अस्पतालों में फायर ऑडिट का आदेश दे दिया है।
भंडारा अग्निकांड: लापरवाही ने ली 10 मासूम बच्चों की जान, वार्ड में नहीं था कोई देखने वाला- सूत्र
कैसे हुई ये घटना?
दरअसल जिला अस्पताल के नवजात वार्ड में बड़ी संख्या में बच्चे थे। शनिवार को अचानक वहां पर शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के वक्त वहां पर ना तो कोई वार्ड बॉय था और ना ही कोई वयस्क शख्स। इस वजह से हादसे में 10 बच्चों की जान चली गई। जिला प्रशासन के मुताबिक 3 बच्चों ने आग में झुलसकर दम तोड़ा, तो वहीं 7 की मौत दम घुटने से हुई। महाराष्ट्र सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।