क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bengaluru: सड़़क पर जा रहे परिवार पर गिरा निर्माणाधीन मेट्रो पिलर, बच्चे और मां की कुचलकर हुई दर्दनाक मौत

बेंगलुरु में निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिरने से 2 साल के बच्चे और मां की हुई दर्दनाक मौत हो गई है। ये हादसा मंगलवार की सुबह हुआ जब एक स्‍कुटर पर सवार होकर पूरा परिवार इस रास्‍ते से गुजर रहा था।

Google Oneindia News

banglore

बेंगलुरू में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कर्नाटक की राजधानी में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य में बनाए गए एक भारी भरकम पिलर गिर जाने से एक 2 वर्षीय बच्‍चे और उसकी 28 वर्षीय मां की मौत हो गई। ये घटना तब हुई जब पूरा परिवार अपने टू विलर पर जा रहे थे तभी,आउटर रिंग रोड पर एक निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर उनके ऊपर गिर गया और परिवार के दो सदस्‍यों बेटे और मां की मौत हो गई।

metro

बेंगलुरू के "नम्मा मेट्रो" की 38.44 किलोमीटर लंबी केआर पुरम-हवाईअड्डा लाइन के लिए पिलर नंबर 218 बनाने के लिए एक गोलाकार सांचे में टीएमटी सरियों का एक गुच्छा खड़ा किया गया था। यह कई टन वजनी पिलर था जो व्यस्त सड़क एचबीआर लेआउट में सुबह 10.45 लगभग 40 फीट नीचे गिरा।

उसी समय ये साफ्टवेयर इंजीनियर तेजस्‍वनी अपने दो जुड़वा बच्‍चे और पति के साथ बाइक पर निकल रहे थे। पूरे परिवार पर ये पिलर गिर गया। तेजस्विनी के साथ उनके सिविल इंजीनियर हंसबेंड लोहित कुमार और बेटा और उसकी जुड़वा बहन थी। भारी पिलर गिरने से पूरा परिवार इसकी चपेट में आया और मां और बेटा के सिर पर बुरी तरह कुचल गए जिस कारण उनकी मौत हो गई।

हादसे के तुरंत बाद आपाधापी में सबको अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया जहां मां तेजस्‍वी और 2 साल के बेटे की मौत हो गई और पति और उनका दूसरा बच्‍चा खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। मां और बेटे के सिर पर गहरी चोट आई थी जिस वजह से उनकी मौत हो गई।

Recommended Video

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने Bengaluru-Chennai Expressway का निरीक्षण किया | वनइंडिया हिंदी

बीएमआरसीएल एमडी अंजुम परवेज ने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ितों के परिजनों को 20 लाख की धनराशि दी जाएगी।

पुलिस ने बताया कि परिवार पूर्वी बेंगलुरु के होरमावु का रहने वाला है।डीसीपी ईस्ट भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया कि पति पत्‍नी अपने बेटे और एक औश्र बच्‍चे के साथ हेब्बाल की ओर जा रहे थे। तभी निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर ओवरलोड होकर बाइक पर गिरा मां के साथ उनका बेटा बाइक पर पीछे बैैठा था जिन पर ये पिलर गिरा और वो भयंकर तौर पर जख्मी हुए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए डॉ अंबेडकर अस्पताल भेज दिया है।

सर्कस में टाइगर हुआ आदमखोर, लाइव परफॉर्मेंस में ट्रेनर किया हमला, रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO वायरलसर्कस में टाइगर हुआ आदमखोर, लाइव परफॉर्मेंस में ट्रेनर किया हमला, रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO वायरल

Comments
English summary
Bengaluru: 2-year-old child and mother tragically die after under-construction Metro pillar collapses
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X