बंगाल चुनाव में NCP ममता बनर्जी का कर रही है पूर्ण समर्थन, नवाब मलिक बोले- शरद पवार आखिरी चरण में करेंगे रैली
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर आज यानी एक अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार (31 मार्च) को कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में एनसीपी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और ममता बनर्जी का पूर्ण रूप से समर्थन कर रही है। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार 01 अप्रैल 2021 से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले थे। पर हाल ही में हुई बीमारी के कारण उन्हे अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। लेकिन वह बंगाल चुनाव के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इससे पहले 29 मार्च को सूचित किया था कि शरद पवार की सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को पेट की बीमारी का पता चलने के बाद रद्द कर दिया गया है। शरद पवार को पेट में हुई अचानक दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका 31 मार्च को ऑपरेशन भी हुआ है।
नवाब मलिक ने बुधवार (31 मार्च) को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है, "पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों का समर्थन मांगा है। हम उनका पूरा समर्थन करते हैं। शरद पवार को पश्चिम बंगाल में 01 से 03 अप्रैल तक चुनाव प्रचार करना था। लेकिन बीमारी की वजह से उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। यदि वह ठीक हो जाते हैं तो शरद पवार अंतिम चरण में चुनाव प्रचार कर सकते हैं।''
पश्चिम बंगाल 8 चरणों में चुनाव, 2 मई को होगी काउंटिंग
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण का चुनाव 30 सीटों में 27 मार्च को खत्म हुआ। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों का पहला चरण अनुमानित 79.79 प्रतिशत मतदान के साथ संपन्न हुआ। वहीं आज यानी गुरुवार को 1 अप्रैल को 30 सीटों में दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल, चौथे चरण की वोटिंग10 अप्रैल, पांचवें चरण की वोटिंग 17 अप्रैल, छठे चरण की वोटिंग 22 अप्रैल, सांतवें चरण की वोटिंग 26 अप्रैल और आठवें चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होने हैं। पश्चिम बंगाल की 294 सीटों के लिए मतों की गिनती 2 मई को होगी।
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल चुनाव 2021: जानिए क्यों खास है नंदीग्राम विधानसभा सीट
पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए के तीसरे चरण में 31 सीटों के लिए मतदान 6 अप्रैल को होगा। 44 सीटों के लिए चुनाव चौथे चरण में 10 अप्रैल को होंगे। इसके अलावा पांचवें चरण में 17 अप्रैल को 45 सीटों के लिए मतदान होगा। छठे चरण का मतदान 22 अप्रैल को होना है, जिसमें 43 सीटों के लिए चुनाव होंगे। 26 अप्रैल को सातवें चरण में 36 सीटों के लिए मतदान होगा। आखिरकार, 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होना है, जिसमें 35 सीटों पर मतदान होगा।
ये भी पढ़ें- ममता की BJP के खिलाफ एकजुट होने की अपील, सोनिया, पवार समेत विपक्षी नेताओं को पत्र