क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नाई को मिली दलितों के बाल काटने की सजा, तीसरी बार लगा 50 हजार का जुर्माना, इतने पर भी नहीं भरा मन तो...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक के मैसूर से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है, यहां कथित तौर पर दलितों के बाल काटने से खफा गांववालों ने एक नाई पर 50 हजार रुपए का भारी जुर्माना लगाया गया, इसके अलावा स्थानीय लोगों द्वारा पीड़ित परिवार का समाजिक बहिष्कार भी किया गया। नानजनगुगु इलाके के हल्लारे गांव में रहने वाले मल्लिकार्जुन शेट्टी पेशे से नाई हैं। उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब गांववालों ने उनपर इतना बड़ा जुर्माना लगाया है इससे पहले भी दो बार वह जुर्माना भर चुके हैं।

Recommended Video

Karnataka Barber Fine: SC/ST के बाल काटे तो दबंगो ने ठोका 50 हजार का जुर्माना | वनइंडिया हिंदी
दलितों के बाल काटने पर नाई को मिली सजा

दलितों के बाल काटने पर नाई को मिली सजा

गौरतलब है कि लोकतांत्रिक देश भारत में जहां सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं वहां, आज भी कई जगह लोगों को जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। कर्नाटक के मैसूर से सामने आई इस घटना ने एक बार फिर देश को शर्मसार कर दिया है। पेशे से नाई मल्लिकार्जुन शेट्टी के मुताबिक उनके ऊपर तीसरी बार 50,000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगाया गया क्योंकि उन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय (एससी-एसटी) के लोगों के बाल काटे थे।

तीसरी बार लगाया गया जुर्माना

तीसरी बार लगाया गया जुर्माना

मल्लिकार्जुन ने बताया कि दलितों को बाल काटने से नाराज गांववालों ने उनपर जुर्माना तो लगाया ही लेकिन साथ ही साथ उनके परिवार का भी सामाजिक बहिष्कार किया गया। यह पहली बार नहीं हुआ है ऐसा जुर्माना दो बार पहले भी मल्लिकार्जुन भर चुके हैं। एससी-एसटी समुदाय से जुड़े लोगों के बाल काटने और दाढ़ी बनाने के बाद से उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। यहां तक कि गांव के चन्ना नाइक और दूसरे लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।

परिवार समेत आत्महत्या की दी धमकी

परिवार समेत आत्महत्या की दी धमकी

मल्लिकार्जुन के मुताबिक उन्होंने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है, उनके परिवार को जान का खतरा है। मल्लिकार्जुन ने अधिकारियों से कहा है कि अगर उनकी की मदद नहीं की गई तो वह खुद परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे। मल्लिकार्जुन और उनका परिवार गांववालों से बहुत परेशान हो चुका है। उनके पास न ही जुर्माने की रकम भरने का पैसा है और न ही सामाजिक बहिष्कार झेलने का क्षमता।

सरकारी सलून खोलने की मांग

सरकारी सलून खोलने की मांग

अधिकारियों को दी गई लिखित शिकायत में मल्लिकार्जुन ने कहा है कि नीची जाति के लोगों के बाल काटने के बाद उनपर जुर्माना लगाया गया है साथ ही चन्ना नाइक और कुछ अन्य लोगों ने उन्हें धमकी भी दी। आपको बता दें कि हाल ही में कर्नाटक के समाज कल्याण विभाग ने एक प्रस्ताव बनाया है। इसमें कई स्थानों पर सरकारी सलून खोलने की मांग की गई है क्योंकि जातिगत भेदभाव के चलते दलित समुदाय के लोगों के बाल और दाढ़ी नहीं काटे जाते।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में सैलून खुलने की खुशी, नाई ने सोने की कैंची से काटे ग्राहक के बाल

Comments
English summary
Barber gets punishment for cutting hair of Dalits fine of 50 thousand for the third time
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X