क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बागपत वाले Einstein Chacha का कम नहीं हुआ जलवा, अब तक इंटरनेट पर छाए, देखिए नए Memes

Google Oneindia News

बागपत। अगर आप इंटरनेट पर जरा भी एक्टिव हैं तो बागपत वाले चाचा सुनते ही वो वीडियो आपकी आंखों के सामने से घूम जाता होगा जिसमें बागपत के चाट वाले आपस में लाठी-डंडों से लड़ते नजर आए थे। इसी चाट वालों की लड़ाई से मशहूर हुए कलरफुल बालों वाले आइंस्टीन लुक वाले चाचा इंटरनेट पर इस कदर ट्रेंड हुए हैं कि पूछिए ही मत।

दो दिन बाद भी कर रहे ट्रेंड

दो दिन बाद भी कर रहे ट्रेंड

वैसे तो इंटरनेट पर कोई चीज जिस तरह अचानक वायरल होती है उसी तरह वह हट भी जाती है लेकिन इस मामले में बागपत वाले आइंस्टीन चाचा कुछ अलग ही हैं। दो दिन बीत जाने के बाद भी इंटरनेट यूजर के ऊपर से चाचा का खुमार उतर ही नहीं रहा है। बुधवार के दिन तक चाट वाले चाचा के ऊपर मीम बनना जारी है।

बैटल ऑफ बागपत के चैंपियन

बैटल ऑफ बागपत के चैंपियन

चाचा को किसी ने बैटल ऑफ बागपत का चैंपियन कहा, तो किसी ने उन्हें थ्री इडियट्स वाले वीरू सहस्रबुद्धे कह दिया। किसी को चाचा में कमिल शर्मा शो वाले मशहूर गुलाटी नजर आए तो किसी को कुछ और। लेकिन सबसे ज्यादा चाचा में जो नजर आया वो थे महान वैज्ञानिक और सापेक्षता का सिद्धांत देने वाले आइंस्टीन। यही वजह है कि चाचा को दो दिन बाद भी आइंस्टीन चाचा कहकर पुकारा जा रहा है और आज भी उनके ऊपर नए और मजेदार मीम्स बन रहे हैं। यूजर चाचा की तुलना मनोरंजन की दुनिया के मशहूर किरदारों से भी कर रहे हैं।

चाचा के लुक का इंटरनेट पर खुमार

चाचा के लुक का इंटरनेट पर खुमार

हरा कुर्ता, लंबे ऑरेंज कलर के बाल और हल्की मूंछों वाली चाचा की तस्वीर को अगर जरा कोट-पैंट में डालकर थोड़ा रंग बदल दे तो शायद ही आइंस्टीन और उनमें अंतर कर पाना मुश्किल हो। जब आइंस्टीन का ये लुक पश्चिमी यूपी के एक जिले के हवालात के सामने से बाहर आया था तो सोशल मीडिया यूजर ने मीम की झड़ी लगा दी।

बन रहे अजब-गजब मीम्स

बन रहे अजब-गजब मीम्स

एक यूजर ने लिखा कि मैं जर्मनी जाने की सोच रही थी। (आइंस्टीन वहीं पैदा हुए थे।) लेकिन मैने आइंस्टीन चाचा को अपने ही देश में ढूढ़ लिया है। ये बहुत सही समय है जब हमें अपनी सरकार के लिए न्यूटन भी खोज लेना चाहिए। एक यूजर ने ये मीम शेयर करते हुए पहली तस्वीर में लड़ाई वाली फोटो डाली और दूसरी में लॉकअप वाली और लिखा कैसे ये शुरू हुआ और कैसे खत्म हुआ ?

क्या था मामला ?

क्या था मामला ?

दरअसल बागपत में दो चाट वालों की अगल-बगल में दुकान थी जिसमें से एक दुकान आइंस्टीन चाचा के नाम से मशहूर हुए हरेंद्र की भी थी। हरेंद्र के मुताबिक उनकी दुकान काफी पुरानी है। उनके बगल में ही एक और शख्स ने हाल ही में दुकान खोल ली थी और उनके दुकान पर आने वाले ग्राहकों को परेशान करने लगा था। इसी बात को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। चाट के ग्राहकों के लिए हुए ये मारपीट ऐसी हुई कि दोनों पक्ष लाठी डंडा लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े।

लड़ाई का बन गया वीडियो

लड़ाई का बन गया वीडियो

इसी लड़ाई का किसी ने वीडियो बना लिया जिसमें चाचा भी लड़ते नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें चाचा भी शामिल थे। वायरल वीडियो के बाद जब थाने की तस्वीर सामने आई तो ही चाचा के चेहरे को लेकर मीम बनने शुरू हुए जो आज तक बनते ही जा रहे हैं।

वीडियो वायरल: बागपत में लड़ाई की आखिर क्या थी वजह, 'चाचा' ने बतायावीडियो वायरल: बागपत में लड़ाई की आखिर क्या थी वजह, 'चाचा' ने बताया

English summary
baghpat Einstein Chacha still in trends on internet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X