क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब ढावा वाले बाबा की मदद करने वाले गौरव अपनी ईमानदारी के सबूत दिखाकर रो पड़े

ढाबा वाले बाबा के पैसे ठगी के आरोपों पर बोले यूट्यूबर गौरव, मैंने कोई फ्रॉड नहीं किया, मेरे पास सारे सबूत'

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दिल्ली के बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) के बुजुर्ग मालिक कांता प्रसाद ने यू-ट्यूबर गौरव वासन (Gaurav Wasan) पर पैसों के ठगी करने का आरोप लगाया है। गौरव वासन ने ही बाबा का ढाबा का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाला था, दिसके बाद वो फेमस हुए थे। पैसों की हेराफेरी करने का दावा करने वाली शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर अपने ऊपर लगे सारे आरोपों पर यूट्यूबर गौरव वासन ने कहा है कि उन्होंने कोई भी गलत और फ्रॉड काम नहीं किया है, उनके पास वो सारे सबूत हैं, जो ये साबित कर देंगे कि उन्होंने पैसों की कोई हेराफेरी नहीं की है। बुजुर्ग मालिक कांता प्रसाद का कहना है कि उन्हें डोनेशन के सिर्फ 2 लाख रुपये ही मिले हैं।

Recommended Video

Baba ka Dhaba वाले बाबा से ठगी? YouTuber Gaurav Wasan पर लगाया आरोप | वनइंडिया हिंदी
गौरव बोले- मैंने मदद की और मुझे ही लोग फ्रॉड बोल रहे हैं

गौरव बोले- मैंने मदद की और मुझे ही लोग फ्रॉड बोल रहे हैं

टीवी चैनले से बात करते हुए गौरव वासन ने कहा, मैं हमेशा से भारत के स्ट्रीट फूड को प्रमोट करता हूं। मैंने बाबा के लिए एक वायरल वीजियो बनाया, जिससे वो बहुत फेमस हुए। कई लोगों ने मुझे कहा है कि मैं उनकी मदद करके अच्छा काम किया है। लेकिन अब यही लोग मुझे फ्रॉड बुला रहे हैं। मेरे पास बैंक खाते ही सारी डिटेल्स हैं, जो मुझे दिखाना पड़ रहा है।

गौरव वासन ने कहा कि उनके अकाउंट में तकरीबन साढ़े चार लाख रुपये आए थे, दिसमें 3.78 लाख उन्होंने कांता प्रसाद को दे दिए हैं। गौरव का कहना है कि 3.78 लाख को छोड़कर बाकी पैसे उनके थे।

बाबा कांता प्रसाद का क्या है आरोप

बाबा कांता प्रसाद का क्या है आरोप

कांता प्रसाद ने दिल्ली पुलिस को गौरव वासन के खिलाफ लिखित में शिकायत गी है। गौरव पर आरोप लगाते हुए बाबा ने कहा, गौरव ने सारे डोनेशन के पैसे अपने और अपनी पत्नी, दोस्तों के मोबाइल नंबर और बैंक खाते पर मंगवाये थे और पैसों की हेराफेरी की।

बाबा कांत प्रसाद ने कहा, मुझे सिर्फ 2,33,677 रुपये का चेक दिया गया था। कांता प्रसाद का ये भी आरोप है कि गौरव ने उन्‍हें किसी लेन-देन की जाानकारी नहीं दी है।

गौरव ने बताया क्यों दी अपनी बैंक डिटेल्स

गौरव ने बताया क्यों दी अपनी बैंक डिटेल्स

गौरव ने बाबा के सारे आरोपों से इनकार किया है। अपने इंस्टग्राम और यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर अपने बैंक ट्रांसफर की डिटेल्स दिखाई है। गौरव ने फेसबुक पर भी अपने बैंक स्‍टेटमेंट अपलोड करने का दावा किया है।

यूट्यूब चैनल पर डाले वीडियो में गौरव कहते हैं, जब मैंने वीडियो बनाया था तो मुझे नहीं पता था कि यह इतना ज्यादा फेमस हो दाएगा। मैं नहीं चाहता था कि बाबा को लोग फोन कॉल और बैंक डिटेल्स के लिए बार-बार परेशान करें इसलिए मैंने अपनी बैंक खाते की जानकारी डोनेशन देने वालो के साथ शेयर की थी।

गौरव वासन ने दावा किया कि उन्होंने बाबा कांता प्रसाद के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं की है। उन्होंने कहा कि अपनी बात को साबित करने के लिए वह बहुत ही जल्द एक वीडियो शेयर करेंगे, जिसमें बैंक का वेरिफाइड स्टेटमेंट अपलोड किया जाएगा।

पुलिस बोली- मामले में गड़बड़ी मिली तो दर्ज होगा केस

पुलिस बोली- मामले में गड़बड़ी मिली तो दर्ज होगा केस

बाबा कांत प्रसाद की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने कहा, हमें कांता प्रसाद की ओर से शिकायत मिली है, जांच की जा रही है, अगर कुछ भी गड़बड़ी पाई जाती है तो हम गौरव के खिलाफ केस दर्ज करेंगे। फिलहाल हम मामले की छानबीन कर रहे हैं और ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या सच में बाबा को डोनेशन के पैसे कम मिले हैं।

ये भी पढ़ें- 'हम लाइन में खड़े थे, लेकिन सुशील जी आए और VVIP की तरह वोट डाल चले गए', स्पेशल ट्रीटमेंट से खफा हुए लोगये भी पढ़ें- 'हम लाइन में खड़े थे, लेकिन सुशील जी आए और VVIP की तरह वोट डाल चले गए', स्पेशल ट्रीटमेंट से खफा हुए लोग

English summary
Baba Ka Dhaba YouTuber Gaurav Wasan says i am not did fraud with kanta Kanta Prasad know his side money-stealing story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X