नई दिल्ली। बहुचर्चित अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से शिया वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़े के दावे को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन को रामलला विराजमान को देने का फैसला किया। साथ ही कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को दूसरे स्थान पर 5 एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया। सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता में 5 जजों की संविधान पीठ ने 40 दिनों की मैराथन सुनवाई के बाद 16 अक्टूबर को अयोध्या मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया गया था।
पढ़ें इस बड़ी खबर लाइव अपडेट
Newest FirstOldest First
1:24 PM, 9 Nov
K K Muhammed, former regional director (North), Archaeological Survey of India: On the basis of archaeological & historical evidences that were supplied by ASI, court came to conclusion that there was a huge magnificent temple earlier & we should build a new temple once more. pic.twitter.com/iwAL2z5aYM
केके मुहम्मद, ASI के पूर्व अधिकारी- ASI द्वारा निकाले गए पुरातात्विक और ऐतिहासिक साक्ष्यों के आधार कोर्ट इस नतीजे पर पहुंचा कि वहां एक भव्य मंदिर था और हमें एक बार फिर से नए मंदिर का निर्माण करना चाहिए।
1:22 PM, 9 Nov
सूत्रों के मुताबिक- गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों की सुरक्षा की समीक्षा के लिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों से बात की और उनसे कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बात की
1:20 PM, 9 Nov
श्री श्री रविशंकर- यह एक ऐतिहासिक फैसला है, मैं इसका स्वागत करता हूं। यह मामला लंबे समय से चल रहा था और आखिरकार एक निष्कर्ष पर पहुंच गया है
1:03 PM, 9 Nov
पीएम मोदी का ट्वीट- यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा।
हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है।
भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय देना है।
1:03 PM, 9 Nov
पीएम मोदी का ट्वीट-सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई वजहों से महत्वपूर्ण है:
यह बताता है कि किसी विवाद को सुलझाने में कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना अहम है।
हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया।
न्याय के मंदिर ने दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान कर दिया।
1:03 PM, 9 Nov
पीएम मोदी का ट्वीट- देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है। देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें।
12:53 PM, 9 Nov
कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, हम राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में हैं। इस फैसले ने ना केवल मंदिर के निर्माण के लिए दरवाजे खोले बल्कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए भाजपा और अन्य लोगों के लिए दरवाजे भी बंद कर दिए।
12:53 PM, 9 Nov
Kamaal Faruqi,All India Muslim Personal Law Board:Iske badle hume 100 acre zameen bhi de to koi fayda nahi hai.Hamari 67 acre zameen already acquire ki huyi hai to humko daan mein kya de rahe hain vo?Humari 67 acre zameen lene ke baad 5 acre de rahe hain. Ye kahan ka insaaf hai? pic.twitter.com/Pdgyhmhv7Z
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कमाल फारुकी ने कहा, इसके बदले हमें 100 एकड़ जमीन भी दे दे तो कोई फायदा नहीं है। हमारी 67 एकड़ जमीन पहले ही अधिगृहीत की जा चुकी है तो हमको दान में क्या दे रहे हैं वो? हमारी 67 एकड़ लेने के बाद 5 एकड़ जमीन दे रहे हैं, ये कहां का इंसाफ है?
12:49 PM, 9 Nov
जफरयाब जिलानी- यदि हमारी समिति सहमत होती है तो हम एक समीक्षा याचिका दायर करेंगे
12:16 PM, 9 Nov
अयोध्या पर सुप्रीम फैसले के बाद शहर की सुरक्षा और कड़ी की गई। सुरक्षाकर्मी शहर में फ्लैग मार्च कर रहे हैं
12:10 PM, 9 Nov
फैसले का सम्मान करें लेकिन संतोषजनक नहीं है। इस पर कहीं भी किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नहीं होना चाहिए- जफरयाब जिलानी
12:09 PM, 9 Nov
ये एक ऐतिहासिक निर्णय, जनता से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं- राजनाथ सिंह
11:46 AM, 9 Nov
जफरयाब जिलानी- हम फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन हम संतुष्ट नहीं हैं, हम आगे की कार्रवाई तय करेंगे
11:42 AM, 9 Nov
नितिन गडकरी- सभी को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्वीकार करना चाहिए और शांति बनाए रखना चाहिए।
11:42 AM, 9 Nov
नीतीश कुमार- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए, यह सामाजिक समरसता के लिए फायदेमंद होगा
11:40 AM, 9 Nov
इकबाल अंसारी- हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। यह राज्य सरकार के ऊपर है कि वह हमें कहां जमीन देती है। यह हिन्दुस्तान के लिए बहुत बड़ा मसला था जिसका निपटारा होना जरूरी था, मैं फैसले से खुश हूं
11:25 AM, 9 Nov
वरुण कुमार सिन्हा,वकील हिंदू महासभा- यह एक ऐतिहासिक फैसला है। इस फैसले के साथ, सर्वोच्च न्यायालय ने विविधता में एकता का संदेश दिया है
11:24 AM, 9 Nov
Vishnu Shankar Jain, Hindu Mahasabha Lawyer: Supreme Court has said, 'to give 5 acres alternate land to Muslims at a prominent place in Ayodhya.' pic.twitter.com/v3he31cS6T
विष्णु शंकर जैन, वकील हिंदू महासभा- कोर्ट ने कहा अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन दी जाए
11:21 AM, 9 Nov
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट का आदेश- अयोध्या में 5 एकड़ जमीन का एक उपयुक्त वैकल्पिक भूखंड सुन्नी वक्फ बोर्ड को दिया जाए
11:21 AM, 9 Nov
सुप्रीम कोर्ट का आदेश- 3-4 महीने के भीतर सेंट्रल गवर्नमेंट ट्रस्ट की स्थापना के लिए योजना तैयार करे और विवादित स्थल को मंदिर के निर्माण के लिए सौंप दे
11:16 AM, 9 Nov
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, रामलला विराजमान को दी जाएगी विवादित जमीन
11:14 AM, 9 Nov
सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि मुस्लिम पक्ष जमीन पर दावा साबित करने में नाकाम रहा है
11:10 AM, 9 Nov
हिंदू हमेशा से मानते थे कि भगवान राम का जन्मस्थान आंतरिक प्रांगण में है, ये स्पष्ट रूप से स्थापित है कि मुसलमानों ने आंतरिक आंगन के अंदर नमाज की और हिंदुओं ने बाहरी प्रांगण में पूजा की
11:03 AM, 9 Nov
सुप्रीम कोर्ट- हिंदुओं ने राम चबूतरा पर पूजा करना जारी रखा लेकिन उन्होंने गर्भगृह पर भी स्वामित्व का दावा किया
11:01 AM, 9 Nov
इस बात के प्रमाण हैं कि अंग्रेजों के आने से पहले राम चबूतरा, सीता रसोई की पूजा हिंदुओं द्वारा की जाती थी, इस तथ्य से पता चलता है कि हिंदूओं का विवादित भूमि के बाहरी हिस्से पर कब्जा था- सुप्रीम कोर्ट
11:01 AM, 9 Nov
इस बात के प्रमाण हैं कि अंग्रेजों के आने से पहले राम चबूतरा, सीता रसोई की पूजा हिंदुओं द्वारा की जाती थी, इस तथ्य से पता चलता है कि हिंदूओं का विवादित भूमि के बाहरी हिस्से पर कब्जा था- सुप्रीम कोर्ट
10:58 AM, 9 Nov
Supreme Court: Titles can’t be decided on faith and belief but on the claims. Historical accounts indicate the belief of Hindus that Ayodhya was the birthplace of Lord Ram. #AyodhyaJudgment
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आस्था के आधार पर जमीन के मालिकाना हक का फैसला नहीं होगा
10:52 AM, 9 Nov
सीजेआई- हिंदू अयोध्या को भगवान राम की जन्मभूमि मानते हैं, उनकी धार्मिक भावनाएं हैं, मुसलमान इसे बाबरी मस्जिद कहते हैं
10:52 AM, 9 Nov
Supreme Court: Hindus have faith and belief that Lord Ram was born under the dome. Faith is a matter of individual belief. #AyodhyaJudgmenthttps://t.co/iJ6Lj1SxnS
अयोध्या के राम मंदिर बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट शनिवार को ऐतिहासिक फैसला देगा।
10:17 PM, 8 Nov
कल आने वाले फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और ट्रेनिंग सेंटर्स को 9-11 नंवबर तक बंद रखने का आदेश
10:18 PM, 8 Nov
कल आने वाले फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और ट्रेनिंग सेंटर्स को 9-11 नंवबर तक बंद रखने का आदेश
10:19 PM, 8 Nov
सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे फैसला सुनाएगी
10:20 PM, 8 Nov
सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच शनिवार सुबह साढ़े 10.30 बजे फैसला सुनाएगी
10:22 PM, 8 Nov
फैसले के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, धर्मगुरुओं ने शांति बनाए रखने की आपील की
10:27 PM, 8 Nov
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के कल आनेवाले फैसले को देखते हुए यूपी में अलर्ट
10:33 PM, 8 Nov
केरल सीएम पिनरई विजयन, 'चाहे जो भी फैसला आए, हम सबको शांतिपूर्ण प्रतिक्रिया सुनिश्चित करनी है, किसी भी तरह के नफरत के लिए जगह नहीं होनी चाहिए। राज्य की पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा गया है
10:34 PM, 8 Nov
अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है। पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था। इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं
10:55 PM, 8 Nov
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर भोपाल में धारा 144 लगाई गई, कल बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज
11:05 PM, 8 Nov
अयोध्या पर कल आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर दिल्ली में कल सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे
11:07 PM, 8 Nov
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के कल आने वाले फैसले के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
11:08 PM, 8 Nov
मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन सभी की सुरक्षा व प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। कोई भी व्यक्ति यदि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी: योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी
11:09 PM, 8 Nov
जम्मू के सभी 10 जिलों में धारा 144 लागू, सभी निजी और सरकारी स्कूल और कॉलेज कल बंद रहेंगे
11:10 PM, 8 Nov
हमने हैदराबाद में स्थिति को नियंत्रण में रखने और शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं। शहर में संवेदनशील इलाकों में विशेष तैनाती की गई है: अंजनी कुमार, पुलिस आयुक्त, हैदराबाद शहर
11:15 PM, 8 Nov
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या के मसले पर आने वाले फैसले के मद्देनजर मैं प्रदेशवासियों से आपसी सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ। इस मसले पर अधिकृत स्रोतों से मिलने वाली खबरों पर ही विश्वास करें और अफ़वाहों के साथ सोशल मीडिया में फेक न्यूज और अफवाहों से दूर रहें: भूपेश बघेल सीएम छत्तीसगढ़
11:26 PM, 8 Nov
अयोध्या पर कल आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मध्य प्रदेश में कल सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे
11:29 PM, 8 Nov
अयोध्या पर कल आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू
11:36 PM, 8 Nov
बेंगलुरु में किसी को नारेबाजी करने की अनुमति नहीं, बेंगलुरु सिटी में शनिवार को धारा 144 लागू रहेगी: बेंगलुरु पुलिस आयुक्त
11:37 PM, 8 Nov
Bengaluru police commissioner,Bhaskar Rao: We've made necessary deployments. Sec 144 CrPC (prohibits assembly of more than 4 people in an area)imposed in Bangalore from 7 am-12 midnight. Social media will be strictly monitored. Liquor shops will remain closed tomorrow. #Karnatakapic.twitter.com/2lgJYIANW1
शहर में सुबह 6 बजे से आधी रात तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी, बेंगलुरु में 8000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं: बेंगलुरु पुलिस आयुक्त
11:49 PM, 8 Nov
फैसले से पूर्व की तैयारियों को ले कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल बैठक बुलाई
11:51 PM, 8 Nov
गाजियाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद
जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद ने बताया कि अयोध्या के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय को लेकर जनपद के समस्त स्कूल। कॉलेज इंजीनियर कॉलेज एवं समस्त शिक्षण संस्थान तथा ट्रेनिंग सेंटर रहेंगे बंद। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने दिए आदेश। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि 9 नवंबर को अयोध्या के संदर्भ में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को लेकर जनपद में शांति व्यवस्था एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद के समस्त स्कूल। कॉलेज। विश्वविद्यालय इंजीनियर कॉलेज सभी प्रकार के ट्रेनिंग सेंटर दिनांक 9 नवंबर से 11 नवंबर तक बंद रहेंगे। उन्होंने समस्त स्कूल कॉलेज के संचालकों। प्रधानाचार्य का आह्वान किया है कि जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी स्कूल कॉलेज बंद रखे जाएं।
11:52 PM, 8 Nov
अयोध्या फैसला के मद्देनजर राजस्थान में बीजेपी ने शनिवार को पहले से तय सभी कार्यक्रम रद्द किए
11:57 PM, 8 Nov
Aligarh Dist Magistrate: We have suspended internet services for 24 hours starting 12 AM on 8th Nov. Further decision regarding this will be taken based on the situation. Security forces have been deployed. All schools, colleges & educational institutions remain closed for 3 days https://t.co/8gzuCvLQl9pic.twitter.com/0uLpFgDy9a