क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अयोध्या: तिरंगा फहराने के साथ मस्जिद निर्माण का काम शुरू,IICF इस तरह जुटा रहा है पैसे

Google Oneindia News

Republic Day 2021: 72वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के साथ ही अयोध्या (Ayodhya) में मस्जिद निर्माण का काम (Mosque construction work begins) औपचारिक तौर पर शुरू हो गया है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत में पौधे लगाने का अभियान भी चलाया गया है। 9 नवंबर, 2019 को अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासक फैसले के बाद शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर गांव (Dhannipur village) में यह मस्जिद बनाई जा रही है। आज गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट (Indo Islamic Cultural Foundation) के सदस्य उस स्थान पर जमा हुए और मस्जिद के निर्माण के लिए औपचारिक प्रक्रिया की शुरुआत कर दी।

तिरंगा फहराने के साथ मस्जिद निर्माण का काम शुरू

तिरंगा फहराने के साथ मस्जिद निर्माण का काम शुरू

इस मौके पर धन्नीपुर गांव (Dhannipur village)में जिस जगह पर बाबरी मस्जिद के बदले नई मस्जिद बन रही है उस इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट (IICF) के प्रमुख जफर अहमद फारूकी (Zafar Ahmad Farooqui) ने आज सुबह 8.45 बजे ध्वजारोहण करके मस्जिद निर्माण के कार्य की शुरुआत की है। इस दौरान ट्रस्ट के सभी 12 सदस्यों ने पौधे लगाए हैं। फारूकी ने कहा है कि अभी इस स्थान की सॉयल टेस्टिंग शुरू की गई है। इसलिए यह कह सकते हैं कि मस्जिद निर्माण का काम तकनीकी तौर पर शुरू हो गया है। जैसे ही सॉयल टेस्टिंग की रिपोर्ट आ जाएगी और नक्शे को मंजूरी मिल जाएगी, पूरी तरह से मस्जिद निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि मस्जिद के लिए उनकी ओर से दान की अपील की गई है और लोगों ने दान देना शुरू भी कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही मस्जिद ट्रस्ट ने इसकी भव्य डिजाइन का अनावरण किया था। मस्जिद के साथ-साथ यहां पर एक अस्पताल का भी निर्माण होना है।

Recommended Video

Ayodhya Mosque Construction: Republic Day पर तिरंगा फहराने के साथ शुरू निर्माण काम | वनइंडिया हिंदी
मौलवी अहमदुल्लाह शाह के नाम पर होगी मस्जिद!

मौलवी अहमदुल्लाह शाह के नाम पर होगी मस्जिद!

गौरतलब है कि अपने ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) के बदले सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था। इस बीच यह बात भी सामने आई है कि अयोध्या के धन्नीपुर गांव में जो मस्जिद बनेगी, उसे किसी मुगल बादशाह या विदेश आक्रमणकारी के नाम पर नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानी (Freedom Fighter) मौलवी अहमदुल्लाह शाह (Ahmadullah Shah) के नाम पर रखने की तैयारी है। बता दें कि अयोध्या की नई मस्जिद का नाम जिस स्वतंत्रता सेनानी मौलवी अहमदुल्लाह शाह के नाम रखने की तैयारी है, उन्होंने 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था और अंग्रेजों से लोहा लिया था।

मस्जिद परिसर में अस्पताल और रिसर्च सेंटर भी

मस्जिद परिसर में अस्पताल और रिसर्च सेंटर भी

अयोध्या में बनने वाली भव्य मस्जिद परिसर में अस्पताल के अलावा शैक्षणिकऔर सांस्कृतिक रिसर्च सेंटर बनाने की भी रूप रेखा तैयार की गई है। हालांकि, पहले फेज में सिर्फ अस्पताल और मस्जिद ही बनने हैं। ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन (Athar Hussain) ने बताया कि 'अस्पताल परिसर में एक सामूदायिक भोजनालय भी होगी जिसमें , रोजाना 1,000 लोगों को पोषण वाला खाना खिलाया जाएगा। ट्रस्ट ने यहां पर चिकित्सा जरूरतों को समझने के लिए 25-30 किलोमीटर के दायरे में एक सर्वे भी करवाया है। इस इलाके में कुपोषण एक बहुत बड़ी समस्या नजर आ रही है और हम उसपर काम करेंगे।'

इसे भी पढ़ें-Republic Day 2021: राजपथ पर परेड में दिखी 'राम मंदिर' की झलक, देखें तस्वीरेंइसे भी पढ़ें-Republic Day 2021: राजपथ पर परेड में दिखी 'राम मंदिर' की झलक, देखें तस्वीरें

Comments
English summary
Ayodhya: Mosque construction work begins with hoisting of tricolor, IICF is raising money in this way
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X