क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिंदू संगठन के सदस्यों ने पुणे में धमाके की बनाई थी योजना-ATS

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र की एटीएस ने मंगलवार को दावा किया है कि उसने कट्टर हिंदू संगठन सनातन संस्था के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जोकि पिछले वर्ष पुणे में होने वाले महोत्सव में धमाके की योजना बना रहे थे। हालांकि सनातन संस्था ने इन पांचों आरोपियों को पहचानने से इनकार कर दिया है और उसका कहना है कि इन लोगों का हमारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। एटीएस विशेष अदालत में दावा किया है कि ये लोग बड़े धमाकी की योजना बना रहे थे।

arrest

पांच गिरफ्तार

इन पांचो को एटीएस ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया। सभी आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पांच में चार आरोपियों के नाम वैभव राउत, शरद कालस्कर, सुधानवा गोंडलेकर और श्रीकांत पंगरकर है, इन सभी लोगों को कोर्ट में पेश किया गया। एटीएस ने कोर्ट में इन लोगों की हिरासत को सात दिनों तक बढ़ाने की मांग की है। जबकि पांचवा आरोपी अविनाश पवार को 31 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कई लोग थे निशाने पर

एटीएस के अधिकारियों का दावा है कि सभी पांचो आरोपी कल्याण सिनेमा हॉल के बाहर पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी है, इसके अलावा इन लोगों ने कर्नाटक के बेलगावी में हिंदी फिल्म पद्मावत के विरोध में भी पेट्रोल बम फेंका था। साथ ही एटीएस ने दावा किया है कि ये लोग उन लोगों को भी निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे जोकि हिंदू धर्म के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त थे। महाराष्ट्र एटीएस के मुखिया अतुलचंद्र कुलकर्णी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन लोगों की वजह से कुछ लोगों की जान को खतरा था। इन लोगों के निशाने पर लेखक-इतिहासकार और मराठी न्यूजपेपर के एडिटर के अलावा तीन मराठी लेखक भी थे।

गौरी लंकेश की हत्या का कनेक्शन

एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों के पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसमे से एक नल्ला सोपारा और दो पुणे से जब्त की गई है। इन तीन बाइक में से एक बाइक का मालिक कालस्कर है और मुमकिन है कि इस बाइक का इस्तेमाल गौरी लंकेश की हत्या के लिए किया गया है। छापेमारी में एटीएस ने दावा किया है कि उन्होंने 10 पिस्टल बरामद की है, जिसमे से एक एयर पिस्टल है और एक देसी कट्टा भी था, जबकि 10 पिस्टर बैरल, छह पिस्टल बॉडी, 6 कारतूस और तीन देसी मैगजीन भी थी।

इसे भी पढ़ें- भीमा कोरेगांव हिंसा: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा वामपंथियों की गिरफ्तारी का मामला, दोपहर बाद सुनवाई

Comments
English summary
ATS arrest 5 right wing members associated with Sanatan Sanstha had plan of blast.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X