कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 45 विधानसभा क्षेत्रों के 15,789 मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्त हो गया। शाम 7 बजे तक 78.36 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग मयांगुरी में हुई। यहां 85.65 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, बिधाननगर में सबसे कम 61.10 फीसदी मतदान हुआ। जिन सीटों पर मतदान हुआ उनमें जलपाईगुड़ी जिले की 7 सीटें, कालिंग्पांग की 1 सीट, दार्जिलिंग की 5 सीटें, नदिया की 8 सीटें, उत्तर 24 परगना की 16 सीटें और पूर्वी बर्दवान की 8 सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग इस चरण के मतदान के लिए खासा सर्तक था क्योंकि चौथे चरण के चुनाव में काफी हिंसा हुई थी और 5 लोगों की मौत हो गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए अब चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है कि सभी मतदान केंद्रों पर 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। ऐसा इसलिए ताकि वोटिंग सेटर्स के आसपास भीड़ न हो। जो लोग भीड़ एकत्र करेंगे उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं।
West Bengal Election 2021: 5वें चरण का मतदान सम्पन्न, करीब 80 फीसदी हुई वोटिंग | वनइंडिया हिंदी
विधानसभा चुनाव लाइव अपडेट:-
Newest FirstOldest First
8:46 PM, 17 Apr
पश्चिम बंगाल में 45 विधानसभा क्षेत्रों के 15,789 मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्त हो गया।
8:45 PM, 17 Apr
शाम 7 बजे तक 78.36 फीसदी मतदान हुआ।
8:45 PM, 17 Apr
सबसे ज्यादा वोटिंग मयांगुरी में हुई। यहां 85.65 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, बिधाननगर में सबसे कम 61.10 फीसदी मतदान हुआ।
8:44 PM, 17 Apr
सांस लेने में तकलीफ महसूस करने वाले टीएमसी नेता मदन मित्रा की हालत स्थिर है। उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रहने की आवश्यकता है: डॉ गौतम बाल
7:38 PM, 17 Apr
उत्तर 24 परगना के कामरहटी से भाजपा उम्मीदवार राजू बनर्जी ने काफिले पर हमले के बाद चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई।
7:37 PM, 17 Apr
बर्दवान की रैली में ममता बनर्जी के कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, वे विकास के बारे में बात नहीं करते हैं। वे मेरे ऑडियो टेप पर बात कर रहे हैं।
6:32 PM, 17 Apr
पश्चिम बंगाल में पांचवे चरण के बीच दक्षिण 24 परगना जिले के डीगंगा निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने केंद्रीय बलों द्वारा फायरिंग करने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग इस मामले की रिपोर्ट मांगी है।
5:54 PM, 17 Apr
West Bengal: Voters queue up outside a polling booth in Bidhannagar.
भाजपा उम्मीदवार राजू बनर्जी के काफिले पर पांचवें चरण के मतदान के दौरान हुआ हमला।
5:21 PM, 17 Apr
भाजपा के बूथ एजेंट अभिजीत सामंत का निधन, मतदान शुरू होने से पहले खराब हुई थी तबीयत।
5:18 PM, 17 Apr
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में, जलपाईगुड़ी के एक मतदान केंद्र पर टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपना वोट डाला।
4:52 PM, 17 Apr
शाम 4:13 बजे तक 69.40% मतदान हुआ। राज्य के विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान आज जारी है।
4:52 PM, 17 Apr
मैं पूरे बंगाल की यात्रा करने के बाद आज यहां आया। मैं आपको बता सकता हूं, दीदी निश्चित रूप से 2 मई को हारने जा रही हैं और भाजपा 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बना रही है: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह
4:51 PM, 17 Apr
West Bengal: Voters queue up outside a polling booth in Bidhannagar.
पश्चिम बंगाल: बिधाननगर में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लगी हुई है।
4:05 PM, 17 Apr
चुनावी रैली में बोले अमित शाह, दीदी कहती हैं कि मुसलमानों को कह दो कि आपके लिए कैंप लगेंगे, आपको निकाल देंगे। दीदी ने झगड़ा लगाओ और राज करो की राजनीति अपनाई है। इसीलिए बंगाल में इतनी हिंसा हो रही है।
4:04 PM, 17 Apr
भाजपा नेता सब्यसाची दत्ता का आरोप- टीएमसी के गुंडे उन्हें अंदर जाने से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी के लोग मतदाताओं को भी पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोक रहे हैं।
3:33 PM, 17 Apr
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में दोपहर 3:15 बजे तक 62.40% मतदान हुए हैं।
2:46 PM, 17 Apr
चुनाव आयोग के मुताबिक 2.30 बजे बंगाल में तक 54.70% मतदान हुआ।
2:22 PM, 17 Apr
पश्चिम बंगाल
दोपहर 1.30 बजे तक 54 फीसदी हुआ मतदान
1:29 PM, 17 Apr
बिधाननगर के नया पट्टी में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार साब्यसाची दत्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
1:29 PM, 17 Apr
बिधाननगर के नया पट्टी में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार साब्यसाची दत्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
12:23 PM, 17 Apr
बंगाल के कमरहाटी में 107 नंबर बूथ पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट की अचानक मौत हो गई, जिस पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है।
12:22 PM, 17 Apr
बंगाल के कमरहाटी में 107 नंबर बूथ पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट की अचानक मौत हो गई, जिस पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है।
12:22 PM, 17 Apr
बंगाल के कमरहाटी में 107 नंबर बूथ पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट की अचानक मौत हो गई, जिस पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है।
12:20 PM, 17 Apr
कोरोना के बावजूद बंगाल के मतदान केंद्रों पर भारी भीड़।
11:51 AM, 17 Apr
बंगाल में 11.37 बजे तक 36.02 प्रतिशत मतदान हुआ।
11:34 AM, 17 Apr
पश्चिम बंगाल
टीएमसी का आरोप है कि बर्धमान दक्षिण के बूथ नंबर 213 पर सीआरपीएफ कर्मी मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं। वहीं भाजपा कार्यकर्ता वोटिंग को प्रभावित कर रहे हैं।
11:13 AM, 17 Apr
टीएमसी ने आरोप लगाया है कि सीआरपीएफ कर्मी मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता पूर्व बर्धमान में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
10:38 AM, 17 Apr
चुनाव आयोग के मुताबिक पांचवें चरण में सुबह 10 बजे तक 16.27 फीसदी मतदान हुए हैं।
READ MORE
4:59 PM, 26 Mar
पहले चरण की वोटिंग
पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के तहत शनिवार को होगी वोटिंग, कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक डाले जाएंगे वोट
5:00 PM, 26 Mar
कोरोना नियमों का होगा पालन
पश्चिम बंगाल और असम में मतदान केंद्रों पर कोरोना वायरस रोकथाम संबंधी नियमों का किया जाएगा पालन, चुनाव आयोग पहले ही जारी कर चुका है गाइडलाइन
12:36 AM, 27 Mar
दिलीप घोष खुलियाना गांव डालेंगे वोट
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष नयाग्राम विधानसभा क्षेत्र के खुलियाना गांव में सुबह साढ़े 11 बजे अपना वोट डालेंगे।
12:38 AM, 27 Mar
दोनों राज्यों में पहले चरण में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1.54 करोड़ से अधिक है।
12:38 AM, 27 Mar
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग होगी।
12:39 AM, 27 Mar
असम की 126 सदस्यीय विधानसभा की 47 सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा।
Assam has been my second home for many years. It was my privilege to represent Assam in Rajya Sabha for 28 years from 1991 to 2019. People of Assam enabled me to serve our country as Finance Minister for 5yrs & Prime Minister for 10yrs: Ex-PM&Congress leader Manmohan Singh(26.03) pic.twitter.com/AoLQu0gdsM
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम की जनता से अपील की है कि वो समझदारी से वोटिंग करें। मनमोहन सिहं ने कहा, कई वर्षों से असम मेरा दूसरा घर रहा है। 1991 से 2019 तक 28 वर्षों तक राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व करना मेरा सौभाग्य था। असम के लोगों ने मुझे 5 सालों के लिए वित्त मंत्री और 10 सालों के प्रधा मंत्री के रूप में हमारे देश की सेवा करने में सक्षम बनाया है।
Today, Phase 1 of the West Bengal Assembly elections begin. I would request all those who are voters in the seats polling today to exercise their franchise in record numbers.
पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और असम की जनता से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज से पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि आज रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
असम विधानसभा चुनाव 2021: असम के नगांव जिले के रूपाही में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे।
7:55 AM, 27 Mar
पश्चिम बंगाल में 30 सीटों पर वोटिंग: 191 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
पश्चिम बंगाल में आज 5 जिलों की 30 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इन 30 सीटों में से 4 सीट दलित सीट हैं, जबकि 7 आदिवासी हैं। 30 सीटों के लिए 191 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन 30 में अधिकतर सीटें नक्सल बेल्ट जंगल महल रीजन में आते हैं।
7:56 AM, 27 Mar
पश्चिम बंगाल में किन 5 जिलों की 30 सीटों पर हो रहे हैं चुनाव
पश्चिम बंगाल में आज पुरुलिया, झारग्राम, बांकुरा,पूर्वी मिदनापुर पार्ट-1 और पश्चिमी मिदनापुर पार्ट-1 की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है।
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है। मतदान केंद्र पर आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है और मास्क पहने के निर्देश दिए गए हैं।
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से की बिना किसी डर के बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील
8:26 AM, 27 Mar
असम
आज असम में प्रथम चरण का मतदान है। मैं सभी भाईयों-बहनों और विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें।
लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी भागीदारी ही असम की प्रगति का प्रमुख स्तंभ है इसलिए मतदान अवश्य करें।
असम में पहले चरण की वोटिंग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट, कहा- शांति, विकास व समृद्धि को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें
वेस्ट बंगाल की पश्चिम मिदनापुर सीट से भाजपा प्रत्याशी समित दास ने पोलिंग बूथ पर डाला अपना वोट, पहले चरण के तहत 30 सीटों पर हो रहा है मतदान
8:44 AM, 27 Mar
पश्चिम बंगाल
Voting underway smoothly in Midnapore town. But, at some places in rural areas, TMC workers are trying to create a disturbance. At booth no. 266 & 267, 7-8 TMC workers entered the booth to influence the voters. We've complained to EC: BJP candidate from West Midnapore, Samit Das pic.twitter.com/nVZUn4TPnP
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग को लेकर किया ट्वीट- याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
8:53 AM, 27 Mar
असम
Temperature of voters being checked, arrangement of masks, gloves, and hand sanitiser made at a primary school - designated as a polling booth - in Lahowal Assembly constituency of Dibrugarh.#AssamAssemblyPollspic.twitter.com/VOaY0Q0lGl
पश्चिम बंगाल: ईस्ट मिदनापुर की पताशपुर विधानसभा सीट में पोलिंग बूथ संख्या 67ए शांतिपूर्वक मतदान जारी, बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए आ रहे हैं लोग
9:04 AM, 27 Mar
सौमेन्दु अधिकारी
Voters being influenced & stopped from voting at booth number 149. Overall polling being held peacefully. EVMs malfunctioning at some locations, it happens in all polls, EC is looking into it: Soumendu Adhikari, BJP leader & brother of Suvendu Adhikari#WestBengalElections2021pic.twitter.com/zr4zyZbFiZ
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेन्दु अधिकारी का बड़ा आरोप- पोलिंग बूथ संख्या 149 पर मतदाताओं को डरा-धमकाकर वोटिंग से रोका जा रहा है
9:12 AM, 27 Mar
पश्चिम बंगाल
East Midnapore: 2 security personnel injured in a firing incident at Satsatmal, Bhagwanpur assembly constituency, early morning today, ahead of voting for West Bengal polls
Those associated with TMC trying to terrorise ppl in Argoal panchayat area: Anup Chakraborty,BJP Dist Pres pic.twitter.com/FQNiKUjtff
पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर में फायरिंग की घटना, फायरिंग में दो सुरक्षाकर्मी घायल, भाजपा ने टीएमसी के ऊपर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप
9:30 AM, 27 Mar
पश्चिम बंगाल
TMC will win Bengal. Bengal's daughter will defeat Bengal's traitor in his own backyard at Nandigram, members of tourist gang will continue to do what they do best - try & destroy institutions in India. Women in Bengal will continue to wear sarees any way they want: Derek O'Brien pic.twitter.com/8aAokkSznI
पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग के बीच टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन का बयान- नंदीग्राम में बंगाल की बेटी बंगाल के गद्दारों को हराएंगी
9:32 AM, 27 Mar
असम
पहले चरण के तहत सुबह 9 बजे तक असम में 8.84 फीसदी मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच असम की 47 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
9:33 AM, 27 Mar
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत सुबह 9 बजे तक 7.72 फीसदी मतदान, छिटपुट हिंसा की घटनाओं के बीच पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर मतदान जारी
9:44 AM, 27 Mar
चुनाव आयोग
आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग से मिलेगा टीएमसी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल, पहले चरण की वोटिंग को लेकर कुछ गंभीर मुद्दों पर चुनाव आयोग से बात करेंगे टीएमसी नेता
9:57 AM, 27 Mar
मतदान जारी
पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान जारी, पश्चिम बंगाल में शाम 6:30 बजे तक और असम में 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट